24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच अगस्त को चांदी की ईंट से पीएम मोदी राम मंदिर की रखेंगे नींव, चंपत राय बोले- नहीं मिला पत्र

शनिवार को अयोध्या (Ayodhya) में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Sriram Janmbhumi Trust) की बैठक के बाद यह लगभग तय हो गया है कि पीएम मोदी (PM Modi) 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए अयोध्या आएंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 19, 2020

Modi

Modi

अयोध्या. शनिवार को अयोध्या (Ayodhya) में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Sriram Janmbhumi Trust) की बैठक के बाद यह लगभग तय हो गया है कि पीएम मोदी (PM Modi) 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए अयोध्या आएंगे। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पांच अगस्त को पीएम के अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम तय किया है। हालांकि ट्रस्ट के महासतिव चंपत राय का कहना है कि अभी उन्हें पीएमओ से पत्र मिलना बाकी है। जैसे ही पत्र मिलेगा इसकी सूचना दे दी जाएगी। इस बीच अयोध्या में मंदिर निर्माण के कार्य को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भव्य मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आकर चांदी की ईट से नींव रखेंगे। इसका वजन लगभग 40 किलो बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे जहां ट्रस्ट के प्रमुख, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे। काशी के विद्वान राम मंदिर निर्माण के गर्भ गृह स्थल पर भूमि पूजन को संपन्न कराएंगे, जिसके बाद आधारशिला रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें- अस्पताल के वॉर्ड में झरने की तरह घुसा पानी, अखिलेश-प्रियंका ने दिया बड़ा बयान

12:15 पर पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला-
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि लगभग 40 किलो की चांदी की ईट से राम मंदिर की नींव रखी जायेगी और भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण होगा। सभी संतों की इच्छा थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएं और मंदिर का निर्माण शुरू करें। महंत कमल नयन दास ने बताया कि काशी के पांच विद्वानों द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर भूमि पूजन का कार्य संपन्न होगा। 12:15 पर पीएम नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे। जिसके बाद भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा।

500 वर्षों का इंतजार खत्म-
राम मंदिर बनने का 500 वर्षों का भक्तों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। संतों के मुताबिक वे वर्षों से राम मंदिर निर्माण का इंतजार रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे। अयोध्या आगमन पर सभी संत उनका स्वागत के लिए तैयार होंगे। पीएम मोदी अयोध्या के विकास का खाका तैयार करने के लिए अयोध्या तीर्थ विकास विवेचनी सभा के माध्यम से कई योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 2250 कोरोना मामले, मंत्री से लेकर संतरी तक कोरोना की चपेट में

120 एकड़ भूमि पर 5 गुंबदों वाला तीन मंजिला मंदिर दुनिया में कहीं नहीं

शनिवार को ट्रस्ट की बैठक में पीएम मोदी के अयोध्या आने के अतिरिक्त मंदिर के डिजाइन को लेकर बड़ा फैसला किया गया था। अब मंदिर दो नहीं बल्कि तीन मंजिला होगा। राम मंदिर के नक्शे को नए सिरे से तैयार करने में जुटे वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा का कहना है कि मंदिर में अब 318 खंभे होंगे, हर तल पर 106 खंभे बनाए जाएंगे। मंदिर की लंबाई 268 फीट, तो चौड़ाई 140 फीट होगी। पूर्व में मंदिर की ऊंचाई 128 फीट थी जो अब बढ़कर 161 फीट तय की गई है। उन्होंने कहा कि 100 से 120 एकड़ भूमि पर पांच गुंबदों वाला तीन मंजिला मंदिर दुनिया में कहीं नहीं है।