script

यूपी में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 2250 कोरोना मामले, यहां मिले 392 संक्रमित

locationलखनऊPublished: Jul 19, 2020 09:34:05 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर कोरोना (Coronavirus in UP) ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। रविवार को अब तब के सर्वाधिक 2250 नए कोविड (Covid 19) मामले सामने आए हैं।

Coronavirus: राजकोट में कोरोना के 39 नए मामले

Coronavirus: राजकोट में कोरोना के 39 नए मामले,Coronavirus: राजकोट में कोरोना के 39 नए मामले,Coronavirus: राजकोट में कोरोना के 39 नए मामले

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर कोरोना (Coronavirus in UP) ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। रविवार को अब तब के सर्वाधिक 2250 नए कोविड (Covid 19) मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 49,247 पहुंच गई है। मंत्री से लेकर संतरी तक सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी और आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा कोरोना पाॉजिटिव मिले हैं, जिससे शासन व प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ डाक्टर्स व मेडिकल स्टाफ को भी संक्रमित कर रहा है। प्रदेश में कई चिकित्सकों की भी मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी को भाजपा ने दिया पद, शहीद की पत्नी बोलीं- दूसरा विकास दुबे पैदा करेंगे क्या

प्रदेश में कुल 18256 मरीजों विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक कोरोना से कुल 29845 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 1146 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति लखऊ में बनी हुई जहां 2509 के एक्टिव कोरोना मामले हैं। रविवार को यहां 392 मरीज मिले हैं। लखनऊ के हर इलाके में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। वहीं कानपुर नगर में 168 नए मरीजों के साथ एक्टिव केस 1014 हैं। नोएडा में 973 एक्टिव मामले हैं। आज यहां 125 नए मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर एनकाउंटर: एसआईटी नौ बिंदुओं पर कर रही जांच, यह हैं बड़े सवाल जिनका ढूढ रही जवाब

सिविल अस्पताल के दो कर्मचारी संक्रमित-

रविवार को सिविल अस्पताल के दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि एक वार्डब्वॉय और एक स्टाफ नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब अस्पताल में इमरजेंसी, ओपीडी, आइसोलेशन, ओटी स्टाफ सहित डॉक्टरों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। सबसे ज्यादा इमरजेंसी, ओपीडी व आइसोलेशन स्टाफ का सामना मरीजों से होता है इसलिए इनकी जांच के बाद सोमवार से सभी डॉक्टरों का टेस्ट होगा।
अब तक 14,70,426 की हुई जांच-
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 44,123 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक प्रदेश में 14,70,426 सैंपल्स की जांच की गई है। 5-5 सैंपल के 3046 पूल और 10-10 सैंपल के 323 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3046 पूल में से 530 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिविटी देखी गई है।
कमला रानी पीजीआई में भर्ती-
प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी संक्रमित पाई गई हैं। कोरोना वायरस संदिग्ध होने पर शुक्रवार को उनका सैंपल लिया गया था। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह कानपुर के घाटमपुर से विधायक हैं। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ आइपीएस अफसर नवनीत सिकेरा की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह आनंदी वाटर पार्क कोविड सेंटर में भर्ती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो