
27 और 28 जुलाई को प्रधानमंत्री लखनऊ दौरे पर, करेंगे कई मेयर और अफसरों को सम्मानित
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में 27-28 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्मार्ट सिटी कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मेयर और अफसरों को सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम पहले 28-29 जुलाई को होने वाला था लेकिन अब कार्यक्रम की तारीख बदल दी गयी है।
मेयर और अफसर होंगे सम्मानित
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी का पहले लखनऊ में 29 जुलाई को सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम था। वहीं अब दो दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित है। 27 जुलाई को होने वाला कार्यक्रम अब 28 जुलाई को होगा, जिसमें देशभर के 100 स्मार्ट सिटिज के प्रतिनिधियों का जमावड़ा लगेगा। कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय आवास मंत्री एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा, जहां 500 से ज्यादा अधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे। वहीं, 28 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी स्मार्ट सिटि में अच्छा काम करने वाले मेयर और अफसरों को सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यशाला के समापन के मौके पर शामिल होंगे।
निवेश परियोजनाओं का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास
28 जुलाई को प्रधानमंत्री इंवेस्टर्स समिट के दौरान हुए एमओयू के तहत 60 हजार करोड़ रुपये के प्रॉजेक्टों का शिलान्यास करेंगे। 27-28 जुलाई को बड़े लेवल पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गयी है। पीएम समेत सैकड़ों देशी-विदेशी अतिथियों को लाने और ले जाने के लिए 500 से ज्यादा गाड़ियां किराए पर ली जाएंगी। इसके साथ ही पूरे शहर में एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत में शहर की प्रमुख इमारतों और इंवेस्टर्स समिट के तय रूट पर लगे खंभों को एलईडी लाइट्स से जगमग किया जाएगा।
राजभवन में भी शुरू हुई तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ में होंगे इसलिए 27 जुलाई की रात मोदी राजभवन में गुजार सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को मद्देनजर रखते हुए तैयारियां भी शुरू कर दी गयी हैं।
Published on:
21 Jul 2018 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
