31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी कल चपकन पहनकर मां गंगा की करेंगे पूजा, जानें इस परिधान का महत्व

PM Modi's Mukhba Tour:पीएम नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड में गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा आ रहे हैं। यहां पर पीएम पारंपरिक परिधान चपकन पहनकर मां गंगा का विधिवत पूजन करेंगे। पीएम के आगमन की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 05, 2025

PM Narendra Modi will worship Goddess Gangotri in Mukhba, Uttarakhand tomorrow

पीएम नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड के मुखबा में मां गंगोत्री की पूजा करेंगे

PM Modi's Mukhba Tour:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मुखबा में मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। पीएम गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा आ रहे हैं। इस दौरान वह पारंपरिक परिधान चपकन पहनकर मां गंगा का पूजन करेंगे। ये परिधान गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट किए जाएंगे। इसके अलावा हर्षिल में पीएम को वहां का पारंपरिक परिधान ‘मिरजाई’ भी भेंट किया जाएगा। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में तीर्थ पुरोहित चपकन पहनकर ही पूजा करते हैं। चपकन को मुखबा गांव के सम्मान का प्रतीक और पवित्र परिधान माना जाता है। बताया कि कोट की तरह का यह परिधान बेहद गर्म होता है। इससे पूर्व मुखबा में ग्रामीण प्रधानमंत्री सामने रासौं नृत्य की प्रस्तुति भी देंगे। रासौं नृत्य सीमांत जिले उत्तरकाशी की खास पहचान हैं। तीर्थपुरोहित और लोकगायक रजनीकांत सेमवाल ने बताया कि ग्रामीण लगातार रासौं नृत्य की तैयारी कर रहे हैं। रासौं नृत्य में भाग लेने को चयनित सुलोचना देवी ने बताया कि यह उनका सौभाग्य है कि वह पीएम के समक्ष पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुत देंगी।

मुखबा में होती है गंगोत्री की पूजा

शीतकाल शुरू होते ही उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट बंद हो जाते हैं। उनमें मां गंगोत्री धाम के कपाट भी शामिल हैं। शीतकाल में उत्तरकाशी के मुखबा में मां गंगोत्री की शीतकालीन गद्दी लगती है। शीतकाल में मां गंगोत्री की पूजा मुखबा नामक इसी स्थान पर ही होती है। उत्तराखंड सरकार शीतकाल में भी चारधाम यात्रा को बढ़ावा दे रही है। इसी के लिए पीएम मोदी कल मुखबा आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Expensive Travel:होली पर महंगे सफर की मार झेलेंगे यात्री, बस और ट्रेनें पैक

पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। पीएम मोदी कल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह उत्तरकाशी जिले के लिए रवाना होंगे। उत्तरकाशी से वापस दून आकर प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना होंगे। दून में उनकी सुरक्षा के लिए तैनात फोर्स को एसएसपी अजय सिंह ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी तय समय पर मौके पर पहुंचकर ड्यूटी इंचार्ज से समन्वय करें। जौलीग्रांट के आसपास के क्षेत्रों में सदिंग्ध व्यक्तियों की तलाश को चेकिंग करने को कहा।