
PM Mudra Loan Yojna: 10 दिन के अंदर मिल जाता है ये लोन, बस करना होगा ये काम
Business Loan: अगर आप खुद का कोई बिजनेस या व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप चाहें तो इस योजना में आपको 10 लाख तक का लोन मिल सकता है। इस योजना के तहत सरकार, गैर-कृषि लघु व सूक्ष्म उद्यम और गैर-कॉर्पोरेट को बिना गारंटी लोन देती है। हां लेकिन आपको इस लोन को लेने के लिए सबसे पहले अपना बिजनेस प्लान शेयर करना होगा कि आप क्या करना चाहते हैं और आप लोन लेकर किस तरह कमायी करेंगे, तब जाकर ही आपके लोन को अप्रूवल मिलेगी अन्यथा नहीं। तो चलिए आपको इस लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को समझाते हैं कि किस तरह और क्या करना होगा ताकि आपको ये लोन मिल सके।
पीएम मुद्रा लोन योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 में हुई थी। आपको बता दें कि इस लोन में तीन कैटेगरी हैं - शिशु, किशोर और तरुण। पहली कैटेगरी यानि शिशु कटैगरी में 50,000 रुपये तक लोन मिलता है तो किशोर में 50,000 से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। जबकि तरुण कटैगरी में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। लोन चुकाने की अवधि को पांच साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 329715.03 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
कैसे और कहाँ से लें लोन?
इस लोन को सार्वजनिक या निजी क्षेत्र के किसी भी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक या राज्य सहकारी बैंक, सूक्ष्म वित्तीय संस्थान जैसे एनबीएफसी, एमएफआई, सोसायटी, ट्रस्ट से लिया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत 27 पब्लिक सेक्टर के बैंक, 17 प्राइवेट सेक्टर बैंक, 27 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और 25 माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट को जोड़ा गया है।
योग्यता क्या होनी चाहिेए?
कोई भी महिला या पुरुष, जो 18 साल का या उससे अधिक का आयु है, वह लोन लेने की योग्यता रखता है। हां लेकिल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए, अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक लोन देने से मना भी कर सकता है। अगर आप इसके बारे में और अधिक जानाना चाहते हैं तो पीएम मुद्रा लोन के हेल्पलाइन नंबर 18001801111 पर लोन अप्रूव होने की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
दस्तावेज क्या हो?
इस लोन के लिए जिन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी वे हैं आपका आधार कार्ड, नॉमिनी और इसी के साथ आपका बिजनेस प्लान। आपकी आईडी, ऐड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट को आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा। अगर आपके दस्तावेज और प्लान पर सहमति मिलती है तो 10 दिनों के भीतर लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।
ब्याज दर क्या है?
इस योजना के तहत ब्याज लोन के एमाउंट और जमा करने की अवधि पर निर्भर करता है कि कितना ब्याज देना होगा। लेकिन फिर भी बैंकों द्वारा 10 से 16 फीसद का ब्याज वसूला जाता है। लेकिन कोविड के समय 2 फीसद की ब्याज दर में छूट दी जा रही है।
आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो किसी भी बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुद्रा लोन का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आप उसे सही जानकारियों के साथ भरकर संबंधित बैंक या संस्था में पूरे दस्तावेजों के साथ जमा कर दें।
Published on:
03 Mar 2022 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
