
तन्वी सेठ पासपोर्ट मामले में पुलिस वैरिफिकेशन रिपोर्ट का इंतजार
लखनऊ. तन्वी सेठ को पासपोर्ट जारी किये जाने का मसला थमने की बजाय विवाद का रूप लेता जा रहा है। इस मामले में विदेश मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद तन्वी सेठ को एक घंटे के भीतर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने अपने विवेक से पासपोर्ट जारी कर दिए थे और पासपोर्ट अफसर विकास मिश्रा का तबादला कर दिया था। बाद में मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया और हटाए गए अफसर के समर्थन में कई हिंदूवादी संगठन उतर आये और तन्वी सेठ को पासपोर्ट जारी किये जाने पर सवाल उठने लगे।
विशेषाधिकार से बनाया था पासपोर्ट
इस मामले में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने अपने विशेषाधिकार से पासपोर्ट जारी किया था। वर्मा के मुताबिक यदि किसी के पास तीन आईडी है तो पुलिस वैरिफिकेशन के बिना पासपोर्ट जारी किया जा सकता है। इस वजह से इनके पासपोर्ट पोस्ट पुलिस वैरिफिकेशन के आधार पर बनाये गए हैं। पासपोर्ट जारी करने के दिन वर्मा ने कहा था कि पासपोर्ट के नए नियमों में विवाह प्रमाण पत्र की कोई बाध्यता नहीं है।
पुलिस वैरिफिकेशन का इन्तजार
इस मामले में अभी तक पुलिस वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। पुलिस मामले की रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय को भेजेगी। पासपोर्ट विभाग के अफसर इस मामले पर खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि तन्वी सेठ मामले में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा लिए लिए गए निर्णय की वापसी सम्भव नहीं है। यदि पुलिस रिपोर्ट में दस्तावेजों से अलग नए तथ्य आते हैं तो पासपोर्ट कार्यालय क्या निर्णय लेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
Published on:
23 Jun 2018 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
