
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले सभी विपक्षी राजनीतिक दल अलग-अलग तरीके के सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) को घेरने में लगी हैं। कोई ब्राह्मणों को अपने पाले में खिचने में लगा है तो कोई दलितों और ठाकुरों को अपने खेमें में जोड़ने की कवायद में जुट गया है। इसी क्रम में 16 अगस्त से राजनीतिक दलों की यात्राएं शुरू होने जा रही हैं।
बीजेपी निकालेगी जन आशीर्वाद यात्रा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रही है। यह यात्रा 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश में शुरू होगी। बताया जा रहा है कि यह यात्रा बीजेपी संगठन के सभी छह क्षेत्रों के जिलों में निकलेगी और स्थानीय विधायक और सांसद भी जन आशीर्वाद यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
बीजेपी के विरोध में यात्रा निकालेगी जनवादी पार्टी
सपा (Samajwadi Party) का समर्थन करने वाले दो छोटे दलों जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) (Janwadi Party Socialist) और महान दल (Mahan Dal) बलिया और पीलीभीत से 16 अगस्त से यात्रा की शुरुआत करेंगे। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) द्वारा आयोजित भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 16 अगस्त को बलिया से शुरू होकर 31 अगस्त को अयोध्या में समाप्त होगी। इस कार्यक्रम को सपा नेता अंबिका चौधरी हरी झंडी दिखाएंगे।
जन आक्रोश यात्रा निकालेगी महान दल
महान दल के नेता केशव देव मौर्य के नेतृत्व में पार्टी पीलीभीत से जन आक्रोश यात्रा निकालेगी जिसका समापन 27 अगस्त को इटावा में होगा। इसे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इटावा में समापन से पहले बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी में भी यह यात्रा गुजरेगी।
कांग्रेस करेगी ‘जय भारत महासंपर्क अभियान’ की शुरुआत
कांग्रेस (Congress) भी 19 अगस्त से यूपी में ‘जय भारत महासंपर्क अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है। जिसके जरिए कांग्रेस नेता 30 हजार ग्राम सभाओं और वार्डों में 75 घंटे प्रवास करेंगे, कांग्रेस ने 3 दिन में 90 लाख लोगों से सीधे संपर्क का लक्ष्य बनाया है।
Published on:
14 Aug 2021 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
