पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 1500 रुपए करें निवेश, मैच्योरिटी पर पाएं करीब 35 लाख रुपए
लखनऊPublished: Feb 26, 2022 09:58:52 pm
Post Office Scheme हम आपको निवेश के लिए एक नई स्कीम बताने जा रहा है। इस स्कीम में 1500 रुपए निवेश करने के बाद मैच्योरिटी पर करीब 35 लाख रुपए मिलेंगे। उड़ गए न आपके होश। पर यह सही है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 19 से 55 साल के बीच में होनी चाहिए।


Post Office Scheme
हम आपको निवेश के लिए एक नई स्कीम बताने जा रहा है। इस स्कीम में 1500 रुपए निवेश करने के बाद मैच्योरिटी पर करीब 35 लाख रुपए मिलेंगे। उड़ गए न आपके होश। पर यह सही है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 19 से 55 साल के बीच में होनी चाहिए। इस स्कीम में निवेश की न्यूनतम राशि 1,000 रुपए, ज्यादा से ज्यादा इसमें 10 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। अब आपका सबग टूट रहा होगा आखिर यह कैसी स्कीम है। तो जानें इस पॉलिसी की खास बातें---