पॉलिसी पर ले सकते हैं लोन प्रधान डाकघर सुलतानपुर के पोस्टमास्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताते हैं कि, इस योजना में 10,000 से लेकर 10 लाख तक का निवेश किया जा सकता है। इसका प्रीमियम मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक भर सकते हैं। प्रीमियम भुगतान के लिए आपको 30 दिन की छूट मिलेगी। चार साल बाद इस पॉलिसी पर लोन भी ले सकते हैं। तीन साल बाद इस पॉलिसी को सरेंडर भी किया जा सकता है। इस योजना का लाभ के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 19 से 55 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। यह योजना काफी लोकप्रिय है।
मैच्योरिटी पर मिलेंगे 35 लाख रुपए पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, एक उदाहरण के तौर पर कोई 19 वर्ष का व्यक्ति 60 वर्षों के लिए ग्राम सुरक्षा योजना में खाता खुलवाता है तो हर तिमाही उसे 1500 रुपए जमा करना होगा। यानि की प्रतिदिन 50 रुपए। मैच्योरिटी पर उसे करीब 35 लाख (34.60 लाख) रुपए मिलेंगे। वृद्धावस्था में यह योजना आपकी लाठी बनेगी। योजना के तहत व्यक्ति के 80 वर्ष की उम्र पूरी करने पर उसे 34.60 लाख रुपए की रकम मिल जाएगी। किसी कारणवश अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है कानूनी उत्तराधिकारी को यह लाभ मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना की अहम बातें - न्यूनतम धनराशि 10 हजार रुपए, अधिकतम 10 लाख रुपए
- 19 से 55 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इसमें हो सकता है शामिल
- चार वर्ष बाद पॉलिसी पर लोन लेने की भी सुविधा
- बीमा धारक को लाइफ इंश्योरेंस
- प्रीमियम जमा करने पर 30 दिन की छूट।