20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office : हर माह करीब 5000 रुपए कमाई कराएगी यह स्‍कीम, कैसे जानें

Post Office Monthly Income Scheme अगर आप चाहते हैं कि आपको हर माह एक बंधी हुई रकम मिले तो आप पोस्ट आफिस की मंथली इनकम स्‍कीम में निवेश करें। आपको निवेश पर हर माह करीब पांच हजार रुपए मिल जाएंगे। मंथली इनकम स्‍कीम में और जानें। कई जानकारियां हैं।

2 min read
Google source verification
Post office scheme

Post office monthly income scheme

Post Office Monthly Income Scheme पोस्‍ट ऑफिस निवेश के लिए आम जनता के बीच काफी लोकप्रिय है। पोस्‍ट ऑफिस में छोटी-छोटी बचत कर एक बड़ा ढेर सारा पैसा एकत्र किया जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि किसी ऐसी योजना में निवेश करना जिससे आपको हर माह कमाई हो सके तो पोस्‍ट ऑफिस के मंथली इनकम स्‍कीम एक बेहतर स्कीम है। इसमें खाता 1000 रुपए के गुणकों में खोला जा सकता है। एकल खाते में अधिकतम निवेश 4.5 लाख रुपए व संयुक्त खाते में अधिकतम निवेश 9 लाख रुपए का किया जा सकता है। इसे आपको हर माह संयुक्त खाते में 5,000 रुपए मिल सकता है।

मंथली इनकम स्‍कीम क्या है जानें

मंथली इनकम स्‍कीम के बारे में सुलतानपुर प्रधान डाकघर के सहायक पोस्टमास्टर राजेश कुमार शर्मा बताते हैं कि, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत पैसे का निवेश सबसे फायदेमंद है। इस स्कीम में एक बार पैसे जमा कर हर माह 5 हजार रुपए तक का मुनाफा पा सकते हैं। पोस्टऑफिस की इस स्कीम को पोस्ट ऑफिस एमआईएस भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : इस स्कीम में पैसा हो जाएगा डबल, निवेश की नियम-शर्तें जानें

ज्वाइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा

राजेश कुमार शर्मा बताते हैं कि, डाकघर की एमआईएस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है। लेकिन यदि आप ज्वाइंट एकाउंट नहीं खोलना चाहते तो सिंगल अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। डाकघर से संचालित इस योजना की मैच्योरिटी 5 साल की होती है। एमआईएस स्कीम के तहत आप पूरे देश में किसी भी डाकघर में अपना एकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्कीम के तहत 6.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।

बच्चे के नाम से भी खुल सकता है खाता

राजेश कुमार शर्मा बताते हैं कि, मंथली इनकम स्कीम के तहत 10 साल के बच्चे के नाम से भी यह खाता खुलवा सकते हैं। आप चाहे तो ज्वाइंट अकाउंट के जरिए उस बच्चे के अभिभावक के नाम से भी खाता खुलवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Post Office Gram Suraksha Yojana : सिर्फ 50 रुपए डेली जमा कराएं मैच्योरिटी पर 35 लाख पाएं, जानें फायदे

संयुक्त खाते में 9 लाख करा सकते हैं जमा

राजेश कुमार शर्मा बताते हैं कि, वैसे अगर एकल खाते के तहत आप मंथली इनकम स्कीम में निवेश करते हैं तो अधिकतम रकम 4.5 लाख रुपए ही जमा करा सकते हैं। पर संयुक्त खाते में 9 लाख रुपए एक बार में जमा कराने की अनुमति है। मंथली इनकम स्कीम में 6.6 प्रतिशत के सालाना ब्याज दर से 59400 रुपए सालाना ब्याज मिलेगा। जो हर माह के हिसाब से 4950 होगा।

4.5 लाख रुपए निवेश 2,475 रुपए

एकल खाते में 4.5 लाख रुपए निवेश करने पर आपको सालाना 29,700 रुपए का ब्याज मिलेगा। अगर हम 12 महीनों से विभाजित करें और गणना करें तो प्रति माह मासिक आय 2,475 रुपए मिलेगी।

2 लाख मिलेगा 1100 रुपए

वहीं अगर 2 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से 1100 रुपए मिलेगा। 5 साल में या कुल ब्याज 66 हजार रुपए हो जाएगा, और अंत में आपको 2 लाख रुपए वापस भी मिल जाएंगे।

कौन खोल सकता है खाता

डाकघर मासिक आय योजना कोई भी भारतीय नागरिक, जो वयस्‍क है द्वारा खोला जा सकता है। संयुक्त खाता (अधिकतम 3 लोगो) दो वयस्‍क और एक नाबालिग के साथ खोला जा सकता है।