8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office Saving Scheme: 167 रुपये के न‍िवेश पर म‍िलेंगे 41 लाख, हाई रिटर्न के साथ पैसा रहता है सेफ

डाकघर की यह स्कीम मध्यम वर्ग के लोगों के बीच पहली पसंद बनी हुई है। यहां पर न‍िवेश करके आप लॉन्‍ग टर्म में लाखों रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट का लॉक-इन पीर‍ियड 15 साल का होता है। 15 साल का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर आप PPF अकाउंट को 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Post Office Saving Scheme: 167 रुपये के न‍िवेश पर म‍िलेंगे 41 लाख

Post Office Saving Scheme: 167 रुपये के न‍िवेश पर म‍िलेंगे 41 लाख

Post Office PPF Scheme: डाकघर द्वारा संचालित पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक ऐसी स्कीम है, जिसमें हाई रिटर्न के साथ ही आपका एक-एक पैसा सेफ रहता है। आपने डाकघर की इस स्कीम में जो भी पैसा निवेश किया है, वह पूरी तरह सुरक्षित है। डाकघर की इस स्कीम को म‍िड‍िल क्‍लास के लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। कहने का मतलब यह है कि डाकघर की यह स्कीम मध्यम वर्ग के लोगों के बीच पहली पसंद बनी हुई है। यहां पर न‍िवेश करके आप लॉन्‍ग टर्म में लाखों रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। यह जानकारी साझा कर रहे हैं प्रधान डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक राजेश शर्मा।

हर रोज निवेश करें 167 रुपये

डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि डाकघर की इस स्कीम में 16 लाख रुपए की मेच्योरिटी के लिए आपको सिर्फ 167 रुपये हर दिन, मतलब 5 हजार रुपए माह निवेश करना होगा। उन्होंने बताया कि ऐसा करने पर 15 साल की मेच्योरिटी पर आप सोलह लाख रुपए से अधिक के मालिक बन जाएंगे। इस स्कीम में आपका पैसा सुरक्षित रखने के अलावा आपका पैसा टैक्स फ्री भी होता है। उन्होंने बताया कि पीपीएफ अकाउंट का लॉक-इन पीर‍ियड 15 साल का होता है। 15 साल का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर आप PPF अकाउंट को 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 333 रुपये प्रतिदिन के छोटे से निवेश पर 16 लाख से ज्यादा का रिटर्न देती है Post Office की ये स्कीम

सहायक डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि 15 साल में छोटी पूरा होने के बाद 16 साल से और 25 साल तक ₹5000 महीने यानी कि ₹167 प्रतिदिन का कंट्रीब्यूशन अगर आप जारी रखते हैं तो 25 साल आपकी रकम ₹41 लाख रुपए हो जाएगी इस स्कीम में गारंटीड रिटर्न वाली निवेशकों को कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है। हर महीने 5,000 रुपये का निवेश PPF में करते हैं। इस हिसाब से आपने सालाना 60,000 रुपये का न‍िवेश क‍िया। 5-5 साल के ब्‍लॉक में अकाउंट बढ़ाने पर यह जब 25 साल में मैच्‍योर होगा तो आपको 41.23 लाख रुपये म‍िलेंगे। इसमें आपका 15 लाख रुपये का निवेश होगा, जबकि 26.23 लाख रुपये वेल्‍थ गेन होगा।

यह भी पढ़ें: Post Office Saving Scheme: ये स्कीम बहुत कम समय में रकम कर देती है दोगुनी