29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office Scheme : ग्राम सुरक्षा स्कीम में सिर्फ 1411 रुपए का करें हर माह निवेश, मैच्योरिटी पर 35 लाख रुपए मिलेंगे

Gram Suraksha Scheme पोस्ट आफिस निवेश की सबसे अच्छी जगह है। अगर आप ऐसा निवेश करना चाहते है जिसमें निवेश कम हो और मुनाफा डबल तो पोस्ट आफिस की ग्राम सुरक्षा स्कीम में निवेश करें। आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करें और हर महीने छोटे निवेश पर लाखों रुपए का फंड जमा करें। तो पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के खास बातें जानें।

2 min read
Google source verification
Indian Rupees

भारतीय करेंसी नोट पर गांधी जी की तस्वीर पहली बार कब छपी थी और कहां से ली गई थी?

Post Office Scheme Gram Suraksha Scheme पोस्ट आफिस निवेश की सबसे अच्छी जगह है। अगर आप ऐसा निवेश करना चाहते है जिसमें निवेश कम हो और मुनाफा डबल तो पोस्ट आफिस की ग्राम सुरक्षा स्कीम में निवेश करें। आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। और पोस्ट में सबसे अधिक ब्याज मिलता है। पोस्ट आफिस की ग्राम सुरक्षा स्कीम में निवेश से आपको कई फायदे मिलते हैं। इसके अंतर्गत आप लोन का बेनिफिट भी उठा सकते हैं। हालांकि, लोन की सुविधा योजना में 4 साल निवेश करने के बाद ही मिल सकेगी। तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करें और हर महीने छोटे निवेश पर लाखों रुपए का फंड जमा करें। तो पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के खास बातें जानें।

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना की खास बातें :-

- पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्कीम में हर भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है।
- पर उसकी उम्र 19 साल कम और 55 साल के बीच होनी चाहिए।
- इस स्कीम में 10 हजार रुपए से लेकर 10 लाख तक का कर सकते हैं निवेश।
- इस स्कीम में प्रीमियम हर माह, तीन माह, छह माह और साल के आधार पर भर सकते हैं।
- निवेशक को 30 दिन प्रीमियम भरने का मिलती है छूट।
- स्कीम में निवेश करने पर आपको लोन की सुविधा। पर पॉलिसा 4 साल पुरानी होनी जरूरी।

यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस में कई योजनाएं करें निवेश, ब‍िना टेंशन पैसा हो जाएगा डबल

ग्राम सुरक्षा योजना का रिटर्न -

अगर आप 19 साल की उम्र में 55 साल की उम्र तक 10 लाख रुपए निवेश करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1515 प्रीमियम भरना होगा। 58 साल की उम्र तक आपको 1463 रुपए और 60 साल की उम्र तक निवेश करने के लिए 1411 रुपए जमा करने होंगे हर महीने बतौर प्रीमियम। 55 साल की उम्र में आपको 31.60 लाख रुपए, 58 साल की उम्र में 33.40 लाख रुपए और 60 साल की उम्र में 34.60 लाख रुपए बतौर मैच्योरिटी राशि मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : इस स्कीम में पैसा हो जाएगा डबल, निवेश की नियम-शर्तें जानें