18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office Scheme : इस स्कीम में पैसा हो जाएगा डबल, निवेश की नियम-शर्तें जानें

Kisan Vikas Patra Scheme अपना पैसा दोगुना करना है तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम लाजवाब है। इस योजना में जहां पैसा डबल हो जाता है वहीं धन सुरक्षित रहता है साथ ही इस पैसे का गारंटीड रिटर्न मिलता है। केवीपी में निवेश से क्या फायदे हैं जानें

2 min read
Google source verification
Post Office Scheme : इस स्कीम में पैसा हो जाएगा डबल, निवेश की नियम-शर्तें जानें

Post Office Scheme : इस स्कीम में पैसा हो जाएगा डबल, निवेश की नियम-शर्तें जानें

Post Office Scheme डाक घर या पोस्ट ऑफिस सुरक्षित निवेश के लि बेहद महत्वपूर्ण है। पोस्ट ऑफिस में बच्चों से लेकर बुजुर्गो के लिए निवेश की ढेर सारी योजनाएं हैं। पोस्ट ऑफिस की स्कीम की यह खासियत होती है कि, इनमें गारंटीड रिटर्न मिलता है। साथ ही पैसा डूबने की भी टेंशन नहीं रहती है। पोस्ट ऑफिस में अब ऑनलाइन डिपॉजिट की भी सुविधा शुरू हो गई है। तो आज पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम को बताते हैं जिसमें आपका पैसा डबल हो जाएगा निश्चित। इस खास स्कीम में जमा पैसे की सुरक्षा की गारंटी मिलती है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम है, किसान विकास पत्र (Post Office Kisan Vikas Patra)। यह स्कीम आपके सपनों को साकार करेगी। बशर्ते आप निवेश बनाए रखें।

निवेश करने वाले की पात्रता

किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करना आसान है। इस स्कीम में आप स्वयं, ज्वाइंट अकाउंट और नाबालिग के नाम पर भी निवेश किया जा सकता है। किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में कम से कम 1000 रुपए से निवेश की शुरु होता है। और निवेश की अधिकतम सीमा अभी तय नहीं है।

केवीपी में कितने वक्त हो जाता है पैसा दोगुना जानें

पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के अनुसार, किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम में निवेशक अगर पूरे समय तक बना रहता है तो 124 महीने में पैसा डबल (how to make money double) हो जाता है। मतलब दोगुना होकर मिलता है। पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र में निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। इस वक्त इस स्कीम में निवेश पर 6.9 फीसद ब्याज मिलता है।

यह भी पढ़ें : Post Office Gram Suraksha Yojana : सिर्फ 50 रुपए डेली जमा कराएं मैच्योरिटी पर 35 लाख पाएं, जानें फायदे

अकाउंट ट्रांसफर भी कर सकते हैं

हां, एक बेहद जरूरी बात है। अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा किसी नजदीकी ब्रांच में ट्रांसफर हो जाएग तो आपका किसान विकास पत्र अकाउंट ट्रांसफर भी हो सकता है। यहां तक कि केवीपी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर किया जा सकता है। इसमें नॉमिनी की भी सुविधा है। यह जानकर आपको ताज्जुब होगा कि, किसान विकास पत्र देशर में किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस के फिक्स डिपॉजिट में करें निवेश, बेहतर रिटर्न संग पैसा भी रहेगा सुरक्षित

केवीपी की कब होती है मेच्योरिटी

किसान विकास पत्र जारी करने की तारीख से 30 महीने यानी ढाई साल के बाद एन कैश किया जा सकता है। केवीपी में निवेश पर टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है। इसमें इनकम टैक्स कानून की धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स छूट ले सकते हैं।

केवीपी के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश के लिए पहले अकाउंट खोलते हैं। अकाउंट के लिए आधार कार्ड, रेसिडेंशियल प्रूफ, केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और मोबाइल नंबर जरूरी है। केवीपी सर्टिफिकेट कैश, चेक, पे ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये खरीद सकते हैं।