23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो एसडीएम साहब कर रहे थे मॉर्निंग वॉक, अचानक सामने आ गए दो बदमाश, छीनने लगे सोने की चेन

- एक एसडीएम साहब ने कुछ हिम्मत दिखाई तो बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली। पिस्टल देखकर दोनों अधिकारी शांत खड़े हो गए और मौक देखकर बदमाश भी रफूचक्कर हो गए] अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
दो एसडीएम साहब कर रहे थे मॉर्निंग वॉक, अचानक सामने आ गए दो बदमाश, छीनने लगे सोने की चेन

दो एसडीएम साहब कर रहे थे मॉर्निंग वॉक, अचानक सामने आ गए दो बदमाश, छीनने लगे सोने की चेन

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जिले में दो एसडीएम साहब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। ऑफिसर्स हॉस्टल के पास अचानक सामने बदमाश आ गए। बेखौफ बदमाशों ने दोनों एसडीएम से सोने की चैन छीनने लगे। इस हमले वे दोनों घबरा गए। एक एसडीएम साहब ने कुछ हिम्मत दिखाई और उससे उलझ गए तो इस विरोध को देखकर बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली। पिस्टल देखकर दोनों अधिकारी शांत खड़े हो गए। और मौक देखकर बदमाश भी रफूचक्कर हो गए। पर सुबह सुबह हुआ यह हादसा शायद सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया हो। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में सात अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट, फिर शुरू हो जाएंगी गुलाबी ठंड

एसडीएम जेआर चौधरी व एसडीएम रामजनम यादव शहर में कंपनी बाग के पीछे ट्रांजिट हॉस्टल में रहते हैं। शुक्रवार सुबह दोनों एसडीएम आवास से निकलकर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। कुछ दूर जाते ही पीछे से एक बाइक से पहुंचे दो बदमाश एसडीएम जेआर चौधरी के गले से सोने की चेन छीनने लगे।

पिस्टल तान दी :- अचानक बदमाशों को देख दोनों अधिकारी घबरा गए। जेआर चौधरी बदमाश से भिड़ गए तो छीनाझपटी में चेन टूटकर उनके टी-शर्ट में ही गिर गई। इस दौरान साथ चल रहे एसडीएम रामजनम ने भी बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने पिस्टल निकाल कर तान दी।

बदमाशों की तलाश शुरू :- पिस्टल देख दोनों अधिकारी पीछे हटे तो बदमाश तेजी से भाग गए। इस दौरान चेन लुटने से बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। तहरीर पर शनिवार देर शाम अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है।