13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में चार दलितों की निर्मम हत्या पर बिफरी मायावती कहा, सपा के नक्शेकदम पर चल रही है भाजपा

- प्रयागराज में चार दलितों की हत्या के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहाकि, सपा सरकार की राह पर चल निकली है भाजपा सरकार। योगी सरकार से डिमांड की है कि, दबंगों पर सख्त कार्रवाई करें।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रयागराज में चार दलितों की निर्मम हत्या पर बिफरी मायावती कहा, सपा के नक्शेकदम पर चल रही है भाजपा

प्रयागराज में चार दलितों की निर्मम हत्या पर बिफरी मायावती कहा, सपा के नक्शेकदम पर चल रही है भाजपा

लखनऊ. यूपी में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर प्रहार करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, यूपी के प्रयागराज में अभी हाल ही में दबंगों ने एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या की, यह हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामले में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है।

सभी दोषी दबंगों पर सख़्त कार्रवाई हो :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्विट कर जहां भाजपा को आइना दिखाया वहीं सपा पर व्यंग्य कसते हुए कहाकि, इस घटना के बाद सबसे पहले बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसपी के पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना भी हुई है। बीएसपी की यह मांग है कि, सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे।

मामला यह है :- फाफामऊ के गोहरी गांव में फूलचंद (50 वर्ष), उसकी पत्नी मीनू (45 वर्ष), बेटे शिव (45 वर्ष) और बेटी (45 वर्ष) मृत मिले थे। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से वार कर सभी को मौत के घाट उतारा गया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आप नेता संजय सिंह को जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग