
प्रयागराज में चार दलितों की निर्मम हत्या पर बिफरी मायावती कहा, सपा के नक्शेकदम पर चल रही है भाजपा
लखनऊ. यूपी में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर प्रहार करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, यूपी के प्रयागराज में अभी हाल ही में दबंगों ने एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या की, यह हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामले में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है।
सभी दोषी दबंगों पर सख़्त कार्रवाई हो :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्विट कर जहां भाजपा को आइना दिखाया वहीं सपा पर व्यंग्य कसते हुए कहाकि, इस घटना के बाद सबसे पहले बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसपी के पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना भी हुई है। बीएसपी की यह मांग है कि, सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे।
मामला यह है :- फाफामऊ के गोहरी गांव में फूलचंद (50 वर्ष), उसकी पत्नी मीनू (45 वर्ष), बेटे शिव (45 वर्ष) और बेटी (45 वर्ष) मृत मिले थे। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से वार कर सभी को मौत के घाट उतारा गया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Published on:
27 Nov 2021 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
