6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार के सदमे से यूपी आना भूलीं प्रियंका गांधी, क्या है आजम के कांग्रेस में जाने के पोस्टर की सच्चाई

Priynka Gandhi After UP Election 2022: विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रियंका गांधी ने वापस पलट कर नहीं देखा। ऐसा में पार्टी के नेताओं में ही राजनीति हो रही। उधर, आजम खान के कांग्रेस में शामिल होमे के पोस्टर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

May 07, 2022

Priyanka Gandhi Not Coming Uttar Pradesh Azam Going To Congress

Priyanka Gandhi Not Coming Uttar Pradesh Azam Going To Congress

केंद्र की राजनीति में दूसरी बड़ी पार्टी की भूमिका निभाने वाली कांग्रेस उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में सातवें नंबर की पार्टी बनकर मात्र दो सीटों पर सिमट चुकी है। यूपी में कांग्रेस का ये हाल तब हुआ है, जब गांधी परिवार की सबसे होनहार मानी जाने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा का अगुवाई में विधान सभा चुनाव लड़ा गया। इसके बाद भी पार्टी के 387 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। यूपी में कांग्रेस की ऐसी करारी मात से प्रियंका गांधी वाड्रा ऐसा सदमा लगा कि उत्तर प्रदेश आना ही भूल गई हैं। करीब दो माह से वह प्रदेश नहीं आई। लेकिन ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी मौजूदगी का अहसास कराने का भी प्रयास कर रही हैं।

प्रियंका गांधी के गायब होने से अब पार्टी के नेताओं में हलचल मचने लगी है। उनका कहना है कि यूपी में न तो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का चयन हो पा रहा और न ही पार्टी किसी मसले पर राय ही रखी जा रही। प्रियंका गांधी के इस रुख से पार्टी के नेता हैरान हैं। पार्टी नेताओं के अनुसार यूपी में पार्टी खत्म होने की कगार पर है लेकिन पार्टी के अंदर न साजिशें थम रही हैं और न गुटबाजी।

यह भी पढ़े - कौन हैं ये यूपी के हीरो जो बेवफाई में बन गए आईएएस, Delhi Crime 2 में दिखेगा असल किरदार, पत्नी भी हैं IAS

कांग्रेस के नेता ही रच रहे साजिश

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेताओं का ही एक खेमा विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद से ही प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ साजिश में लगा हुआ है। अब राज्य में हुई चुनावी हार का ठीकरा उनके ऊपर फोड़ रहा है। यह वह नेता हैं जो प्रियंका गांधी को लंबे समय से राजनीति में लाने की मांग कर रहे थे, उन्हें इंदिरा गांधी की प्रतिमूर्ति बता रहे थे। लेकिन जैसे ही कांग्रेस की रही-सही उम्मीद प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव के अपने पहले बड़े टेस्ट में फेल हुई, इन नेताओं ने विधानसभा चुनावों में प्रियंका की मेहनत और कोशिशों को नजरअंदाज कर उनकी कमियों पर चर्चा शुरू कर दी।

यह भी पढ़े - 38 फीसदी के पार महंगाई भत्ता, केंद्रीय कर्मचारियों को इतना मिलेगा लाभ

पार्टी के नेताओं ने प्रियंका को भेजा बैकफुट

प्रियंका गांधी ने ललितपुर की घटना को लेकर ट्वीट किया तो उनकी ही पार्टी के नेताओं ने राजस्थान में हुई हिंसा का मसला उठाकर प्रियंका को बैकफुट पर कर दिया। कांग्रेस के कई नेताओं का कहना है कि राजस्थान में हुई हिंसा को लेकर अगर आप चुप रहते हैं तो फिर आप को किसी अन्य सरकार पर आरोप लगाना ठीक नहीं हैं। बेहतर यह है कि प्रियंका गांधी यूपी में पार्टी का संगठन खड़ा करने और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चयन करने पर ध्यान लगाएं। इससे यूपी में पार्टी मजबूत होगी, चुनावी बयान बाजी करने से कुछ हासिल नहीं होगा।

आजम के कांग्रेस में जाने का वायरल हो रहा पोस्टर

सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि आजम खान साहब कांग्रेस में आइए स्वागत है। इस पोस्टर में कांग्रेस की यूपी प्रभारी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तस्वीर लगी है। इसके साथ ही आजम खान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी तस्वीर है। पोस्टर में नीचे एक तरफ पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला की तस्वीर है, तो वहीं दूसरी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बाबा अभय अवस्थी की तस्वीर लगी हुई है।

यह भी पढ़े - खाना पकाना हुआ महंगा, हजार के पार मिलेगा घरेलू सिलेंडर, एकदम से बढ़ गया इतना दाम