
Public Holiday: अक्टूबर में सार्वजनिक अवकाश की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। अगर रविवार को जोड़ दिया जाए तो इस महीने कुल 9 सार्वजनिक मिलेंगे। इनमें गांधी जयंती, दशहरा और दिवाली भी शामिल हैं। आइए बताते हैं अक्टूबर में कब-किस की छुट्टियां हैं।
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है। इस दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश होगा। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस से लेकर बैंक, स्कूल और कॉलेज तक सभी बंद रहेंगे। इस दिन ड्राई डे होने की वजह से शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। वहीं 11 अक्टूबर को नवमी और 31 अक्टूबर को दिवाली की वजह से सब बंद रहेगा।
11 अक्टूबर को नवमी की वजह से अधिकतर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे। वहीं 12 अक्टूबर को दशहरा होने से सभी स्कूल-कॉलेजों, बैंक और ऑफिस में सार्वजनिक अवकाश रहेगा ।
इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को है। ऐसे में हर जगह दीपावली के लिए दो दिन की छुट्टी होती है। इन दिनों में भी सरकारी से लेकर प्राइवेट तक स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे।
ड्राई डे एक ऐसा दिन है, जिस दिन शराब की बिक्री पर रोक रहती है। चाहे वो सरकारी दुकान हो या क्लब या बार। यह एक त्योहार या चुनाव का दिन हो सकता है। खासकर नेशनल हॉलिडे पर ड्राई डे रहता हैं जैसे कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)।
Updated on:
16 Sept 2024 10:03 am
Published on:
13 Sept 2024 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
