25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway Special Train: चारबाग रेलवे स्टेशन पर 29 होली स्पेशल ट्रेनों का प्लेटफार्म निर्धारित

Lucknow Railway Charbagh Station: होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने लखनऊ के रास्ते 29 होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए डीआरएम के निर्देश पर चारबाग रेलवे स्टेशन से चलने वाली इन ट्रेनों के प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए गए हैं, जिससे यात्रियों को आसानी होगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 10, 2025

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए की विशेष व्यवस्था, चारबाग स्टेशन पर प्लेटफार्म तय

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए की विशेष व्यवस्था, चारबाग स्टेशन पर प्लेटफार्म तय

Lucknow Railway Special Train: होली के मौके पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने लखनऊ के रास्ते कुल 29 होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा के निर्देश पर परिचालन विभाग ने चारबाग रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाली इन सभी ट्रेनों के प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए हैं। इससे यात्रियों को अपने ट्रेन के प्लेटफार्म की जानकारी पहले से मिलेगी और अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: श्री वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन आज गुजरेगी: यात्रियों को होगी विशेष सुविधा

लखनऊ से चलने वाली प्रमुख होली स्पेशल ट्रेनें और उनके प्लेटफार्म

रेलवे के अनुसार लखनऊ-छपरा वंदे भारत होली स्पेशल ट्रेन (02270) का संचालन प्लेटफार्म नंबर 1 से किया जाएगा, जबकि वापसी में भी यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर ही आएगी। इसी प्रकार, लखनऊ से नई दिल्ली के लिए जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन (04207) भी प्लेटफार्म नंबर 1 से ही प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में इसे प्लेटफार्म नंबर 3 पर लाया जाएगा।

इसके अलावा, अन्य होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1, 2, 4, 5, 8 और अन्य पर किया जाएगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन विशेष व्यवस्थाओं से यात्रीगण सुगमता से यात्रा कर सकेंगे।

यात्रियों को मिलेगी राहत

हर साल होली के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ होती है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्लेटफार्म निर्धारित न होने से लोगों को ट्रेन पकड़ने में कठिनाई होती है। लेकिन इस बार रेलवे ने पहले से प्लेटफार्म तय कर दिए हैं, जिससे यात्रियों को आसानी होगी और स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी।

यह भी पढ़ें: होली स्पेशल और नियमित ट्रेनों की देरी ने यात्रियों को किया परेशान

चारबाग रेलवे स्टेशन पर विशेष प्रबंध

  • रेलवे ने स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित विशेष व्यवस्थाएं की हैं:
  • प्लेटफार्म पर ट्रेन आगमन और प्रस्थान की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और अनाउंसमेंट सिस्टम को सक्रिय रखा जाएगा।
  • आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
  • यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त हेल्पडेस्क लगाए गए हैं।
  • होली के अवसर पर खानपान और पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है।

होली पर विशेष ट्रेनों की आवश्यकता क्यों

हर साल होली के मौके पर उत्तर भारत में लाखों लोग अपने घर लौटते हैं। इस कारण सामान्य ट्रेनों में जगह नहीं मिलती और यात्री वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने को मजबूर हो जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए रेलवे ने 29 विशेष ट्रेनों का संचालन किया है, जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने और आरामदायक सफर करने की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: होली 2025: रेलवे ने चलाईं 700 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को बड़ी राहत

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • सभी यात्री अपने ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर रेलवे की वेबसाइट या हेल्पडेस्क से चेक कर सकते हैं।
  • यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें।
  • रेलवे की विशेष हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके ट्रेन की लाइव जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की अग्रिम बुकिंग करवाना अनिवार्य होगा।
  • बिना टिकट यात्रा करने पर दंड का प्रावधान रहेगा।