11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की नई सुविधा, ट्रेन टिकट खरीदना हुआ बेहद आसान

IRCTC Latest News: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबर, रेलवे ने ट्रेन टिकट खरीदने के झंझट को खत्म कर दिया है। अब आप बेहद आसानी से यात्रा कर सकते हैं। बस आपको करना होगा सिर्फ यह काम। और ट्रेन टिकट होगा आपके हाथों में।

2 min read
Google source verification
रेलवे की नई सुविधा, ट्रेन टिकट खरीदना हुआ बेहद आसान

रेलवे की नई सुविधा, ट्रेन टिकट खरीदना हुआ बेहद आसान

रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए के एक नई सुविधा शुरू की है। रेल टिकट खरीदने के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। रेल टिकट खरीदने के लिए तमाम झंझटों का सामना करना पड़ता है। पर रेलवे की नई सुविधा के जरिए रेल यात्री आसानी से टिकट खरीद सकेंगे। अब रेल यात्री क्यूआर कोड और UPI पेमेंट के माध्यम से ट्रेन टिकट खरीद सकेंगे। पर यह सुविधा सिर्फ ऐसे स्टेशन पर मिलेगी जहां ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) पहले से मौजूद होगी नहीं तो इस नई सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा। रेल यात्रियों के लिए यह काम की खबर है। रेलवे लगातार ट्रेन यात्रियों की सुविधा में इजाफा कर रहा है। दरअसल, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) एटीवीएम की तरह होती हैं। लेकिन पहले इससे केवल लोकल या प्लेटफॉर्म टिकट निकलता था। पर अब रेलवे ने एटीवीएम में ऐसी सुविधा दे दी है कि इससे लंबी यात्रा के लिए टिकट भी मिल सकेंगे। इसके लिए दक्षिण रेलवे (Southern Railway) कुछ सुधार कर रहा है।

नई पेमेंट सर्विस के बारे में रेलवे का खुलासा

www.irctchelp.in के अनुसार, अब ATVM की सहायता से प्लेटफॉर्म टिकट के साथ-साथ यात्रा के लिए टिकट भी उपलब्ध हो जाएंगे। रेल टिकट के लिए करना यह होगा कि, सबसे पहले क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, और UPI के जरिए इसकी पेमेंट की जा सकेगी। आप किसी भी यूपीआई ऐप की मदद से ट्रेन टिकट का पैसा चुका सकते हैं।

यह भी पढ़ें : वह ट्रेन के आगे कूद गया शरीर दो टुकड़ों में बंट गया, आंसू बहते रहे और अंत में आंखें बंद हो गईं, वजह जानेंगे तो आएगा गुस्सा

रेल टिकट के लिए कई सुविधा

पहले रेलवे की तरफ से स्मार्टकार्ड जारी किए जाते थे। जिसे ATVM में इस्तेमाल कर टिकट या पास खरीदा जा सकता था। पर अब रेलवे की तरफ से शुरू की गई नई सुविधा के बाद, यात्री यूपीआई ऐप से भी ट्रेन टिकट खरीद सकेंगे। साथ ही स्मार्टकार्ड के जरिए टिकट खरीदने की सुविधा पहले की तरह ही चलती रहेगी। यानी जैसे यात्री स्मार्ट कार्ड के लिए पेमेंट डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं, वैसे ही UPI प्लेटफॉर्म को कार्ड से जोड़ कर भी पेमेंट कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : दिल्ली, कानपुर, लखनऊ के ट्रेन यात्रियों के लिए रेलवे का फरमान, जानें