3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी विक्षोभ का असर: लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ मंडल में शीतलहर और कोहरे का कहर, IMD Alert

मोहनलालगंज , काकोरी, बक्शी का तालाब क्षेत्र में कोहरे और शीतलहर का कड़ा पहरा , गाड़ी चलाने में हो रही दिक्कत। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 29, 2023

Visibility became 'zero

Visibility became 'zero

सुबह सुबह कोहरे की चादर में लिपटा हुआ शहर, सड़को पर धीरे - धीरे रेंगती हुई गाड़िया, ये एहसास करा रही है कि ठण्डक कितनी है, हर तरफ लोग अपने को बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था कर रहे है। ठंडी हवाओं ने सभी कामो में रूकावट पैदा करना शुरू कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग भी लगातार रेड , येलो और अरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इस मौसम में सभी को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है।

शीतलहर से करे बचाव
मौसम विभाग मौसम के साथ - साथ स्वास्थ्य रहने की भी चेतावनी भी देता रहता है। इस शीतलहर में घर के बुजुर्ग और बच्चों का बहुत ही खास ध्यान रखे. ये ठण्ड अगर दोनों मे से किसी को भी लगी तो हालत खराब करा के रख देगी। डॉक्टर के सम्पर्क में रहे। घर में बलोवर का प्रयोग जरूरत पर करे , बीच बीच में बंद करके चलाएं।

कोहरे में सावधानी
शराब पी कर गाड़ी ना चलाए , अक्सर लोग ठण्ड से बचने के चक्कर में शराब का प्रयोग करते है जिससे कई बड़ी दुर्घटनाएं है उस से बच कर रहे। गाडी में डिपर का प्रयोग बराबर करे।

24 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट • बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है।

35 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट• बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में कोहरा होने की संभावना है।

32 जिलों में शीतलहर का अलर्ट • बांदा, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है।