27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनाथ सिंह बोले- यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर की सेंचुरी हो सकती है पूरी

Lucknow News : राजनाथ सिंह ने कहा कि भय और अपराध के वातावरण से मुक्त होकर आज यूपी की जनता वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का सपना पाल चुकी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Mar 18, 2023

Rajnath Singh in Lucknow

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी पुलिस को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही लखनऊ वासियों 1449.68 करोड़ लागत की विभिन्न 353 परियोजनाओं की सौगात दी है।

मुठभेड़ में 63 मारे जा चुके हैं अपराधी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैंने एक जगह पढ़ा कि अब तक यूपी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 63 अपराधी मारे जा चुके हैं। अगर अपराधी पुलिस के साथ टकराने की कोशिश करते हैं, तो ऐसे कदम उठाना स्वाभाविक है। जिस रफ्तार से सफाई का काम हो रहा है उससे लगता है कि सेंचुरी भी पूरी हो सकती है।”

यह भी पढ़ें : CM योगी के OSD की बेटी बताकर 13 लाख की ठगी, जानिए कैसे फंसाया जाल में?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर जिस तरह से सीएम योगी ने काम किया है। उससे आप परिचित हैं, मैं किसी न्यूज पोर्टल पर देख रहा था। शीर्षक लगा था ‘अब तक 63’ पता चला कि पिछले छह सालों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 63 अपराधियों को खत्म करने में कामयाबी हासिल की है।”

भय और अपराध के वातावरण से मुक्त हो गई है जनता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “भय और अपराध के वातावरण से मुक्त होकर आज यूपी की जनता वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का सपना पाल चुकी है। रोड मैप बन रहा है और काम भी साथ-साथ चल रहा है।” इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ के विकास को लेकर बयान दिया है।

आज विकास के रंग में रंगा हुआ है लखनऊ
उन्होंने कहा, “आज यहां हम सब लखनऊ में करीब दो हजार करोड़ रुपए से भी अधिक विकास कार्यों और जनसुविधाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही होली के रंग में आप-सब सराबोर थे, आज लखनऊ विकास के रंग में रंगा हुआ है।"

यह भी पढ़ें : सात घंटे में टूटा सात फेरों का बंधन, जानिए दुल्हन ने क्यों तोड़ा रिश्ता?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आज लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश विकास और कल्याणकारी योजनाओं का साक्षी बन रहा है। आज जिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है। उनमें कई सड़कों, ट्रीटमेंट प्लांट, सीवर लाईनस तथा अनेक नगरीय सड़कों और सर्विस रोड़ का लोकार्पण हो रहा है।”