
CNG-PNG Rates: उत्तराखंड में पीएनजी व सीएनजी पर अभी 20 प्रतिशत की दर से वैट लिया जाता है। लेकिन अब इसमें कटौती को मंजूरी दी गई है। नए प्रस्ताव के अनुसार अब राज्य में पीएनजी पर पांच प्रतिशत ही वैट लगाया जाएगा। जबकि सीएनजी पर वैट 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट के इस निर्णय के बाद अब राज्य में इन दोनों ही नैचुरल गैस के दाम कम हो सकते हैं। पड़ोसी राज्यों में सीएनजी और पीएनजी पर टैक्स की दर कम है जिसे देखते हुए कैबिनेट ने राज्य में भी टैक्स की दर कम करने का निर्णय लिया है। राज्य में भी सीएनजी और पीएनजी पर टैक्स कम होने से अब राज्य के राजस्व को होने वाले नुकसान में कमी आएगी और लोग दूसरे राज्यों की बजाय उत्तराखंड में ही गैस भराएंगे।
उत्तराखंड में मौजूदा समय में बड़े पैमाने पर सीएनजी वाहनों का संचालन हो रहा है, इसमें निजी वाहन भी शामिल हैं। वहीं, पीएनजी की सप्लाई रुड़की और हरिद्वार के कुछ इलाकों में हो रही है, जबकि दून में भी पीएनजी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
कैबिनेट के फैसले के बाद सीएनजी (CNG rates) करीब 10 और पीएनजी (PNG rates) आठ रुपये सस्ती हो जाएगी। पेट्रोलियम कंपनियों को अभी दामों में कटौती के लिए सरकार के आदेश का इंतजार है। दून में बुधवार को सीएनजी के दाम 96 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 54 रुपये प्रति किलो रहे। गेल इंडिया के जनरल मैनेजर मीनाक्ष त्रिपाठी ने बताया कि सीएनजी पर वैट अभी 19.20 और पीएनजी पर 10.08 रुपये है। आदेश मिलते ही कीमत घटा दी जाएगी।
Updated on:
13 Feb 2025 09:33 am
Published on:
13 Feb 2025 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
