18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल की पवित्र शिलाएं अयोध्या पहुंची, देखने के लिए उमड़ी भीड़

अयोध्या पहुंची शिला को देख अयोध्यावासियों ने की पूजा अर्चना। फरवरी में ही शुरू हो जाएगा प्रतिमा बंनाने का काम।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 02, 2023

शिला से राम के बचपन की प्रतिमा बनेगी :  बिमलेंद्र निधि

शिला से राम के बचपन की प्रतिमा बनेगी : बिमलेंद्र निधि

अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल की काली गण्डकी नदी से निकाली गई दो 'पवित्र शिलाएं' गुरुवार को राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी गईं हैं। रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या में पहले दिन के एक समारोह में जानकी मंदिर महंत राम तपेश्वर दास ने तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को शालिग्राम सौंपी हैं।

यह भी पढ़ें: रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों पर की, संतों ने इनाम की घोषणा


शिला से राम के बचपन की प्रतिमा बनेगी : बिमलेंद्र निधि

नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री बिमलेंद्र निधि ने दो शिलाओं की खुदाई का बीड़ा उठाया था। समारोह में उन्होंने कहा, हमें नेपाल से अयोध्या पहुंचने में आठ दिन लगे। 65 मिलियन वर्ष पहले हिमालय के निर्माण के बाद दक्षिण की ओर बहने वाली नदी की शिलाओं को हिंदू बहुत पवित्र मानते हैं। शिलाओं का उपयोग राम लला या भगवान राम की एक बच्चे के रूप में आदमकद प्रतिमा बनाने के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जीआईएस-2023: संतों के नाम पर रखे जाएंगे पंडालों के नाम


फुट लंबी, पांच फुट चौड़ी और साढ़े तीन फुट मोटी है शिलाएं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राम मंदिर के निर्माण का निर्णय लेने के बाद इसकी निर्माण आयोजन समिति नेपाल से पवित्र शिलाओं की तलाश कर रही थी। मंत्री बिमलेंद्र निधि से संपर्क करने के बाद उन्हें पवित्र शिलाएं मिलीं। जब इन शिलाओं को नेपाल से अयोध्या ले जाया जा रहा था, तब हजारों लोगों ने उनका का स्वागत किया और पूजा की। आयोजन समिति के अनुसार दोनों शिलाएं सात फुट लंबी, पांच फुट चौड़ी और साढ़े तीन फुट मोटी हैं। उसका वजन 16 से 18 टन के बीच है।

अयोध्या पहुंच गई

रिपोर्ट के अनुसार 19 जनवरी को अयोध्या के मंदिर के ट्रस्टियों की एक टीम चट्टानों के परिवहन के क्रम में काठमांडू पहुंची और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल से मुलाकात की। इसके बाद इन शिलाओं को अयोध्या लाया गया। आयोजकों के मुताबिक इसी महीने से प्रतिमा बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच गौतम गंभीर और जेम्स नीशम ने पिच की आलोचना की, जानिए वजह