
लाईटर से जलाया
सैदपुर थाना क्षेत्र में आठ दिन पहले हुई युवती की हत्या का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार। प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर युवती को जलाकर उतारा था मौत के घाट। पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर किया हत्याकांड का खुलासा। नौ महीने से बिना शादी किये प्रेमी के साथ रह रही थी युवती।
शादी का दबाव बनाने पर की थी प्रेमिका की हत्या। नीद की गोलियां खिलाकर पहले प्रेमिका को किया था बेहोश। फिर दोस्त के साथ मिलकर बेहोश प्रेमिका को सैरपुर थाना क्षेत्र के एक प्लाट में ले जाकर था लाईटर से जलाया।
आरोपी प्रेमी अरशद निवासी अलीनगर खदरा थाना मदेयगंज और उसके दोस्त मो० आदेश निवासी संडीला, हरदोई गिरफ्तार। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाईटर,एक अदद अल्प्राजोलाम रैपर,काला ताबीज किया बरामद। युवती के ब्लाइड मर्डर केस का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी उत्तरी देगे 20हजार का इनाम।
डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में क्राइम और सर्विलांस समेत पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा।
Published on:
14 Apr 2023 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
