24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रेमिका ने बनाया शादी का दबाव, तो रच डाला दोस्त के साथ मिलकर बड़ी साजिश। पहुंचे सलाखों के पीछे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 14, 2023

 लाईटर से जलाया

लाईटर से जलाया

सैदपुर थाना क्षेत्र में आठ दिन पहले हुई युवती की हत्या का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार। प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर युवती को जलाकर उतारा था मौत के घाट। पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर किया हत्याकांड का खुलासा। नौ महीने से बिना शादी किये प्रेमी के साथ रह रही थी युवती।

यह भी पढ़ें: Admission open : डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का एडमिशन कैलेंडर जारी

शादी का दबाव बनाने पर की थी प्रेमिका की हत्या। नीद की गोलियां खिलाकर पहले प्रेमिका को किया था बेहोश। फिर दोस्त के साथ मिलकर बेहोश प्रेमिका को सैरपुर थाना क्षेत्र के एक प्लाट में ले जाकर था लाईटर से जलाया।

यह भी पढ़ें: अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों मिलेगा फ्री राशन, पहले आओ पहले पाओ

आरोपी प्रेमी अरशद निवासी अलीनगर खदरा थाना मदेयगंज और उसके दोस्त मो० आदेश निवासी संडीला, हरदोई गिरफ्तार। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाईटर,एक अदद अल्प्राजोलाम रैपर,काला ताबीज किया बरामद। युवती के ब्लाइड मर्डर केस का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी उत्तरी देगे 20हजार का इनाम।

यह भी पढ़ें: video : राष्ट्रीय लोकदल अपने चिन्ह पर लड़ेगा चुनाव: अनिल दूबे

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में क्राइम और सर्विलांस समेत पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा।