
लखनऊ : लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली। युवक तेज लपटों के बीच घिर गया। वहां आसपास मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया। सपा कार्यालय के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी युवक को कंबल में लपेटकर उसे अस्पताल लेकर गए।
युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। युवक अलीगढ़ का निवासी बताया जा रहा है।
युवक का नाम योगेश गोस्वामी बताया जा रहा है। पार्टी दफ्तर के अंदर सबा परवीन सहित कई लोग अखिलेश से मिलने गए, तभी युवक ने पार्टी दफ्तर के बाहर आग लगा ली। अभी तक की जांच में सामने आया है कि 6 लाख रुपए को लेकर युवक का विवाद चल रहा है। उसी को लेकर उसने यह कदम उठाया है।
सबा के पास ही रहने वाले दानिश से उसका 6 लाख रुपए को लेकर विवाद था। इसको लेकर कई बार स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी मामले को लेकर सबा परवीन कुछ लोगों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने आई थीं। तभी युवक ने कार्यालय के बाहर आग लगा ली।
युवक की पहचान अलीगढ़ के रहने वाले योगेंद्र उर्फ बॉबी (48) के रूप में हुई है। बुधवार को योगेंद्र अपने भाई गुड्डू और गांव की ही अपनी परिचित महिला सबा परवीन के साथ लखनऊ आया था। सिविल अस्पताल में योगेंद्र ने कहा- मेरे 6 लाख रुपए 3 भाइयों दानिश, वसीम और नदीम ने हजम लिए हैं। आज तक दरोगा और इंस्पेक्टर ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की। मेरी बहन से बदतमीजी में भी एफआईआर नहीं दर्ज की। उसमें भी ढाई लाख रुपए लेकर रफा-दफा कर दिया। मैंने 6 लाख की कमेटी डाली थी।
जब योगेंद्र से पूछा गया कि सपा कार्यालय के बाहर आग क्यों लगाई? इस पर उसने कहा- मैंने सपा कार्यालय के सामने इसलिए आग लगाई है, क्योंकि सपा विधायक शमीम अहमद के भाई ठेकेदार हैं। मेरा घर हड़पना चाहते हैं। लखनऊ ट्रेन से परसों आया था। भूखे पेट हूं। सपा कार्यालय आने से पहले योगी आदित्यनाथ और ब्रजेश पाठक के यहां शिकायत दी है। बार-बार शिकायत देता हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। परसों डीआईजी साहब के यहां भी गया था।
Updated on:
10 Sept 2025 06:39 pm
Published on:
10 Sept 2025 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
