10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UP MLC Election: स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा भेजेगी विधान परिषद, 7 जून को नामांकन

UP MLC Election- उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम एमएलसी चुनाव के लिए तय किया है।

2 min read
Google source verification
swami_prasad_maurya_and_akhilesh_yadav.jpg

Swami Prasad Maurya and Akhilesh Yadav File Photo

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम एमएलसी चुनाव के लिए तय किया है। हालांकि, इस पर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। मगर, माना जा रहा है कि 7 जून को स्वामी प्रसाद मौर्य अपना नामांकन भर सकते हैं। बता दें कि 6 जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। इनमें भाजपा के 3, सपा के 6, बसपा के 3 और कांग्रेस के एक एमएलसी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसको लेकर सपा समेत सभी अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए सपा की ओर से ही बरन सिंह यादव का भी विधान परिषद में जाना लगभग तय माना जा रहा है।

समाजवादी पार्टी कुल चार लोगों को विधान परिषद भेज सकती है। इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा से अरविंद राजभर विधान परिषद जा सकते हैं। उनका नामांकन 9 जून होगा। यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून है। इसके बाद 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 13 जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 20 जून को चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें - सोमवार को यूपी विधानमंडल के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, बदला रहेगी यातायात व्यवस्था

भाजपा की ओर से इन्हें भेजने की तैयारी

भाजपा की ओर से प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी का नाम विधान परिषद चुनाव के लिए तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें - सीएम योगी ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को भेंट की टेराकोटा की मूर्तियां

इनका पूरा हो रहा कार्यकाल

विधान परिषद में जिन 13 सदस्यों का कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म हो रहा है। उसमें योगी आदित्यनाथ (रिक्त), केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, अतर सिंह राव, डॉ. कमलेश कुमार पाठक, रणविजय सिंह, शतरुद्र प्रकाश, जगजीवन प्रसाद व बलराम यादव शामिल है। दिनेश चंद्र, दीपक सिंह, सुरेंद्र कुमार कश्यप, राम सुंदर का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है।