
Azam Khan
लखनऊ. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) जीतने के बाद विपक्ष आने वाले चुनाव बैलट पेपर (Ballot Paper) से कराने का मांग पर अडिग है। यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई 11 व भाजपा (BJP) पूर्व विधायक अशोक सिंह चंदेल (Ashok Singh Chandel) को अजीवन कारावास की सजा सुनाई जाने के बाद खाली हुई एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव (UP Vidhan Sabha By Election) होने हैं। और इन चुनावों के भी विपक्ष चाहता है कि बैलट पेपर का तरीका ही अपनाया जाए। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से सांसद आजम खां (Azam Khan) ने इस मामले में ताजा बयान दिया है और इसको लेकर मुहिम छेड़ने की बात कही है। इन दिनों भाजपा नेता जया प्रदा (Jaya Prada) द्वारा लगाए जा रहे अरोपों से घिरे आजम खां ने यूपी प्रशासन पर भी बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में उन्हें हराने के लिए प्रशासन ने भाजपा की पूरी मदद की। विधानसभा उपचुनाव में भी ऐसा ही होने वाला है। आपको बता दें कि आजम खां रामपुर सदर सीट से विधायक थे।
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, होगा मुनाफा
प्रशासन हद में रहे- आजम
समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद आजम खां ने बुधवार को एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें हराने के लिए प्रशासन ने पूरा जोर लगाया। जल्द ही उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। उसमें भी प्रशासन लोकसभा चुनाव की तरह भाजपा की मदद करना चाहते हैं। आजम खां ने आगे प्रशासन को हिदायत दी और कहा कि वह अपनी हद में रहे।
एक साथ विपक्ष के सभी सांसद दें इस्तीफा-
आजम खां ने बैलट पेपर से उपचुनाव कराने की बात पर जोर दिया और सुझाव देते हुए कहा कि यदि विपक्ष सही मायनों में है और लोकतंत्र को बचाना चाहता है तो बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए एक साथ संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे। उन्होंने कहा कि संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में सबसे पहला नाम मेरा होगा। आपको बता दें कि सपा व बसपा के साथ अन्य विपक्षी दल लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी मांग को खारिज कर दिया था।
इन सीटों पर होना हैं उपचुनाव-
Updated on:
04 Jul 2019 09:25 pm
Published on:
04 Jul 2019 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
