
Lok Sabha Election
चार जून को होने वाली मतगणना में किसी प्रकार की कोई चूक न हो, प्रशासन या फिर सत्ता पक्ष की ओर से कोई धांधली या गड़बड़ी न हो, इस पर इंडिया गठबंधन (सपा) के मोहनलालगंज और लखनऊ सीट से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का विशेष ध्यान है। ईवीएम को मतदान केन्द्रों से सीधे रमाबाई अंबेडकर स्थल के स्ट्रांग रूम में लाकर रखा गया है और मतगणना के दौरान ईवीएम को सीधे टेबल पर लाने पर जोर दिया जा रहा है।
मोहनलालगंज से आर के चौधरी और लखनऊ सीट से रविदास मेहरोत्रा, दोनों प्रत्याशी और उनके चुनावी प्रतिनिधि पूरी सतर्कता बरत रहे हैं ताकि मतगणना के पहले या इसके दौरान किसी प्रकार की हेराफेरी न हो। इसलिए, दोनों प्रत्याशियों ने अपने निष्ठावान व अनुभवी कार्यकर्ताओं को मतगणना एजेंट (निर्वाचन अभिकर्ता) बनाने को प्राथमिकता दी है।
रमाबाई अंबेडकर स्थल पर बने स्ट्रांग रूम, जहां ईवीएम रखी गई हैं, की सुरक्षा में भी किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। प्रशासन द्वारा निर्धारित पास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को ईवीएम की निगरानी के लिए शिफ्टवार तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। स्ट्रांग रूम के बाहर और भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों से बाहर लगी स्क्रीन पर स्ट्रांग रूम की हर गतिविधि की पूरी निगरानी की जा रही है।
लखनऊ सीट से प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के चुनाव प्रतिनिधि ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम के मतों की गिनती 14 राउंड में होनी है। निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक क्षेत्र के लिए 14 मतगणना एजेंट के साथ एक सहयोगी और एक आरओ मिलाकर कुल 16 एजेंट नियुक्त करने की अनुमति दी है। प्रचंड गर्मी और तपिश को ध्यान में रखते हुए, पार्टी ने रिटर्निंग ऑफिसर से हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 मतगणना एजेंट बनाने की अनुमति मांगी है।
मोहनलालगंज क्षेत्र से प्रत्याशी आरके चौधरी के लिए मतगणना एजेंट बनाने में जिला इकाई के अध्यक्ष जय सिंह जयंत, महामंत्री शब्बीर अहमद खान और अन्य पदाधिकारी जुटे हुए हैं। सभी की कोशिश है कि मतगणना में किसी प्रकार की हेराफेरी न हो और इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
Published on:
29 May 2024 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
