1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Positive News चीनी मिलों में बना सैनिटाइजर तोड़ रहा कोरोना चेन, अब तक पांच हजार से अधिक गांव सैनिटाइज

Positive News कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में चीनी मिलों का सहयाेग कारगर साबित हाे रहा है। अब तक प्रदेश में करीब साढ़े चार हजार से अधिक कार्यालय और पांच हजार गांव ( villages sanitize ) सैनिटाइज किए जा चुके हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

shivmani tyagi

May 31, 2021

sanitizer.jpg

sanitize

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ ( Positive News ) कोरोना संक्रमण ( Corona virus ) की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश भर में चल रहे सैनिटाइजिंग अभियान में चीनी मिल और छोटी इकाईयां मददगार साबित हाे रही है। प्रदेश की 97 चीनी मिलो में बने सैनिटाइजर की मदद से अब तक करीब पांच गांव और साढ़े चार हजार से अधिक सार्वजनिक कार्यालयों को सैनिटाइज किया जा चुका है। अपर मुख्‍य सचिव संजय भूसरेडडी के अऩुसार चीनी मिलों में लगातार सैनिटाइजर का उत्‍पादन किया जा रहा है ताकि इस अभियान अनवरत चलता रहे।

यह भी पढ़ें: Patrika Positive News - कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का उठाया बीड़ा

अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गन्ना क्षेत्रों में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। किसानों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में भी बताया जा रहा है। गन्ना विकास विभाग व चीनी मिलों के सहयोग से सैनिटाइजर उत्‍पादन कार्य चल रहा है ताकि लोग सुरक्षित रहें। चीनी मिलों में बने सैनिटाइजर से अब तक सहारनपुर के 585 गांव व 128 कस्बों और 393 सार्वजनिक कार्यालयों काे सैनिटाइज कराया गया है। मेरठ के 194 गांव, 18 कस्बें, 139 सार्वजनिक कार्यालय सैनिटाइज किए गए हैं। इसी तरह से मुरादाबाद में 224 गांव, 20 कस्बें, 358 सार्वजनिक कार्यालय सैनिटाइज किए जा चुके हैं। बरेली के 152 गांव, 10 कस्बों और 109 सार्वजनिक कार्यालयों को सैनिटाइज किया जा चुका है। इसी तरह से लखनऊ में 143 गांव, 41 कस्बे और 511 सार्वजनिक कार्यालय सैनिटाइज किया जा चुका है। देवीपाटन में 136 गांव, 58 कस्बे, 208 सार्वजनिक कार्यालय को सैनिटाइज किया जा चुका है। अयोध्‍या में 21 गांव, 8 कस्बे, 36 सार्वजनिक कार्यालय को सैनिटाइज किया जा चुका है। गोरखपुर में 25 गांव, 5 कस्बे, 66 सार्वजनिक को सैनिटाइज किया जा चुका है। देवरिया में 135 गांव, 55 कस्बे, 168 सार्वजनिक को सैनिटाइज किया जा चुका है।

दो करोड़ लीटर सेनीटाइजर का उत्पादन हुआ

अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव संजय भूसरेडडी के मुताबिक यूपी की 97 चीनी मिलों और छोटी ईकाईयों ने दूसरी लहर के दौरान 25 मार्च तक 2 करोड़ लीटर सैनिटाइजर का उत्‍पादन किया है जोकि एक रिकार्ड है। आबकारी विभाग के माध्यम से यूपी की चीनी मिलो में तैयार किए गए सैनिटाइजर को दूसरे राज्‍यों को भी दिया जा रहा है। यूपी की चीनी मिलो व छोटी इकाईयों में रोजाना छह लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्‍पादन किया जा रहा है जबकि सैनिटाइजर उत्‍पादन की क्षमता 6.5 लाख लीटर है।

यह भी पढ़ें: Patrika Positive News - काबू में कोरोना, 60 दिन बाद पहली बार श्मशान नहीं पहुंचा कोई कोरोना संक्रमित शव

यह भी पढ़ें: Patrika Positive News जेल प्रशासन ने 150 बंदियों के परिवारों को एनजीओ से दिलवाया राशन, परिवार बोले शुक्रिया साहब