
आरोपी का असली नाम आनंद यादव
पश्चिम यूपी के कुख्यात गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या करने वाला विजय कुमार यादव (उम्र 18 साल) ने चलती कोर्ट में 3 बजकर 35 मिनट पर दनादन 6 गोलिया संजीव माहेश्वरी के ऊपर दाग दी। संजीव जीवा की मौके पर ही मौत हो गई।
.357 बोर की मैग्नम अल्फारिवॉल्वर से हत्या
> .357 बोर की मैग्नम अल्फारिवॉल्वर से हुई जीवा की हत्या। चेक रिपब्लिक में बनी रिवॉल्वर से हुई जीवा की हत्या।
5 से 6 लाख रुपए में मिलती है ये रिवॉल्वर। डेढ़ से दो हज़ार रुपए का इसका एक कारतूस मिलता है
> गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या, संजीव जीवा के बॉडी में 6 गोलियां लगी है
पंचनामा की प्रक्रिया में आई डिटेल, आरोपी का असली नाम आनंद यादव है।
आनंद यादव के विरुद्ध दर्ज मुक़दमों का विवरण
1. 103/2020
186,269
Kerakat jaunpur.
2: 200/2016 Devagoan azamgarh
,363/366/376 IPC 3/4 posco
बाकी पूरी जानकारी आपके पास कुछ ही घंटो में होगी।
पत्रिका यूपी डिजिटल
पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं बल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।
अगर किसी खबर पर आपका कोई सुझाव है, कोई सलाह है या किसी विषय पर कोई उत्सुकता है, या आप पत्रिका उत्तर प्रदेश से अपनी कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो पत्रिका यूपी डिजिटल हेड जनार्दन पांडेय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं।
Published on:
08 Jun 2023 10:34 am
