6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holidays in May 2022 : मई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें कब से होगी गर्मियों की छुट्टियां

School Holidays in May 2022 मई 2022 आ गया है। और अब मई महीना आते ही स्कूली बच्चे छुट्टियों की चर्चा में मशगूल हो गए। सब एक ही सवाल है कि मई में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे। यानि की मई माह में स्कूलों की कितने दिन की छुट्टियां होगी। तो जानें की मई माह में स्कूलों में कितने दिन की छुट्टियां रहेंगी। और गर्मियों की छुट्टियां कब से शुरू होगी। स्कूल की छुट्टियां कब से हो रही हैं जानकर आप हो जाएंगे हैरान।

2 min read
Google source verification
School Holidays in May 2022 : मई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें कब से होगी गर्मियों की छुट्टियां

School Holidays in May 2022 : मई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें कब से होगी गर्मियों की छुट्टियां

School Holidays in May 2022 अप्रैल माह 2022 बीत गया। अब मई 2022 आ गया है। और अब मई का महीना आते ही स्कूली बच्चे छुट्टियों की चर्चा में मशगूल हो गए। सब एक ही सवाल है कि मई में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे। यानि की मई माह में स्कूलों की कितने दिन की छुट्टियां होगी। तो इस सवाल का जवाब हमारे पास है। मई महीने में 7 दिन स्कूल बंद रहेंगे। जिसमें 5 रविवार शामिल हैं। एक मई, मजदूर दिवस, 2 मई महर्षि जयंती और 3 मई ईद उल फितर पर स्कूल बंद रहेंगे। रविवार होने की वजह से एक मई की छुट्टी मारी गई। फिर 21 मई गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएगी। जो 30 जून तक चलेगी। कुल मिलकर अगर देखा जाए तो 18 दिन स्कूल बंद रहेंगे। मतलब 18 दिन स्कूलों की छुट्टियां होंगेी।

21 मई से स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, सत्र 2022 में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी 21 मई से 30 जून तक रहेंगी।

यह भी पढ़ें : School Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियों में स्कूलों इतने दिन रहेंगे बंद जानें

वर्ष 2022 में 113 दिन स्कूल की होगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, नये सत्र में मात्र 237 दिन पढ़ाई होगी और 113 दिन छुट्टी होगी। इन छुट्टियों में रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : School Summer Vacation : स्कूलों में कब होंगी गर्मी की छुट्टियां जानें

मई स्कूल की छुट्टियां

1 मई (रविवार) - मजदूर दिवस
2 मई (सोमवार) - महर्षि जयंती
3 मई (मंगलवर) - ईद उल फितर

मई में 5 रविवार की छुट्टियां
1 मई - रविवार
8 मई - रविवार
15 मई - रविवार
22 मई - रविवार
29 मई - रविवार

शनिवार-रविवार की छुट्टियां
शनिवार,रविवार के दिन छुट्टी होने से छुट्टियों का कोई मतलब नहीं रह जाता और वो छुट्टी खराब हो जाती है। 2022 के कैलेंडर पर नजर डालें तो इस बार भी कई छुट्टियां शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ रही हैं।

शनिवार की स्कूल छुट्टियां

5 तारीख - वसंत पंचमी
26 फरवरी - दयानंद सरस्वती जयंती
30 जुलाई - मुहर्रम
2 अक्टूबर - महात्मा गांधी जयंती
9 अक्टूबर - महर्षि वाल्मिकी जयंती
30 अक्टूबर - छठ पूजा

रविवार की स्कूल छुट्टियां

20 मार्च - शिवाजी जयंती
17 अप्रैल - ईस्टर
8 अक्टूबर - मिलाद उन-नबी
24 दिसंबर - क्रिसमस