6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सचिव या प्रधान नहीं कर सकेंगे PM आवास के आवंटन में गड़बड़; ये ‘राम-बाण’ तरीका रोकेगा फर्जीवाड़ा!

PM Awas Yojna: PM आवास के आवंटन में सचिव या प्रधान गड़बड़ नहीं कर पाएंगे। एक 'राम-बाण' तरीके से फर्जीवाड़ा रुक जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Aug 08, 2025

PM Awas Yojna

PM आवास के आवंटन में नहीं हो पाएगी गड़बड़। फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

PM Awas Yojna: कोई भी सचिव हो या प्रधान, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएंगे। फर्जीवाड़ा रोकने में Ai की मदद ली जाएगी। आवेदन पत्रों की जांच के लिए शासन ने इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) युक्त App आवासप्लस (Awas Plus) तैयार किया है।

App करेगा फोटो का मिलान

आवेदक का नाम, पता और पात्रता की सभी शर्तों के मुताबिक इसमें डिटेल भरनी होगी। App आवंटन के दौरान आवेदन के दौरान खींची गई फोटो का मिलान करेगा। अंतर होने पर इस बात की जानकारी App से मिल सकेगी। ब्लॉकों में सबसे गरीब व्यक्तियों को चिह्नित कर योजनाओं का लाभ देने के निर्देश सरकार ने दिए थे।

सेल्फ सर्वे का विकल्प

जनवरी महीने के पहले सप्ताह से लेकर 15 मई तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सर्वे हुआ। सर्वे की आखिरी तिथि 30 अप्रैल पहले शासन ने तय की थी। 15 दिन का समय बाद में बढ़ा दिया गया। योजना के तहत इस बार सेल्फ सर्वे का भी विकल्प दिया गया था। इसी के तहत कुछ लोगों ने App को डाउनलोड कर आवेदन किया। डाटा को जांच के लिए शासन स्तर से भेजा गया है।

68 अधिकारी कर रहे डेटा की जांच

डेटा की जांच सचिव, ADO पंचायत और अन्य ब्लॉक स्तरीय 68 अधिकारी कर रहे हैं। घर-घर जाकर अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। अधिकारी App में 13 बिंदुओं के पूछे गए सवालों का जवाब आवेदक से पूछकर भर रहे हैं।

Ai से रुकेगा फर्जीवाड़ा

परियोजना निदेशक आलोक कुमार का कहना है कि आवेदकों ने जो अलग-अलग फोटो सर्वे के दौरान अपलोड की है उस फोटो का मिलान Ai करेगा। अगर फोटो योजना के मानक के मुताबिक अपलोड नहीं की गई है तो वह स्वीकार नहीं होगी। इसके अलावा पहले भी कभी अगर योजना का लाभ लिया होगा तो नाम सामने आ जाएगा। इसी तरह और गड़बड़ियां भी रुक जाएंगी।