
उत्तर प्रदेश की राजनीति में चर्चाओं का बाजारा गर्म है। पिछले कुछ दिनों चर्चा है कि जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने यूपी में आरएलडी को चार लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है। इसके बाद चर्चाएं तेज हैं कि आरएलडी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूट सकता है। वहीं, अब इस पर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
बुधवार को शिवपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी झूठी खबरें फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, "मैं जयंत (सिंह) को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। रालोद भारत गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराएंगे।"
जयंत चौधरी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे: डिंपल यादव
वहीं, अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, ''जिस तरह से बीजेपी किसानों के खिलाफ काम कर रही है। बीजेपी ने हमारे पहलवानों का अपमान किया है, मुझे नहीं लगता कि आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी कोई ऐसा कदम उठाएंगे जिससे हमारा नुकसान होगा।
Updated on:
07 Feb 2024 01:30 pm
Published on:
07 Feb 2024 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
