26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या मसले पर फिरंगी महली से मिले श्री श्री रविशंकर, बोले – अदालत दिलों को नहीं जोड़ सकती

श्री श्री रविशंकर ने शुक्रवार को लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना रशीद फिरंगी महली से मुलाकात की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Nov 17, 2017

sri sri ravishankar

लखनऊ. अयोध्या मसले का मध्यस्थता से समाधान खोजने के मकसद से उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने शुक्रवार को लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना रशीद फिरंगी महली से मुलाकात की। श्री श्री ऐशबाग ईदगाह पहुंचे जहां फिरंगी महली से उनकी मुलाआत हुई और इस मसले पर दोनों के बीच चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में शुरू हो गई पानी की लूट, पुलिस कर रही पहरेदारी

श्री श्री ने जताई मसले के हल होने की उम्मीद

मुलाकात के बाद बाद पत्रकारों से बातचीत में दोनों ने मसले का हल निकलने की उम्मीद जताई। रविशंकर ने कहा कि हमें अपने देश की संस्कृति को आगे बढ़ाना है। बातचीत के जरिये हर समस्या को हल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अदालत का सम्मान है लेकिन अदालत दिलों को नहीं जोड़ सकता। उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि काफी देर हो चुकी है लेकिन अभी भी संभावनाएं हैं। हम कोई एजेंडा लेकर नहीं चल रहे हैं बल्कि एक रास्ता खोज रहे हैं। आप समय दीजिए, बहुत जल्दबाजी नहीं कीजिये। सबसे बात करेंगे। धार्मिक लोग एकत्र होंगे। पूरा विश्वास है कि यदि दोनों तरह के नेता बैठेंगे तो दूरियां कम होंगी।

यह भी पढ़ें - Viral Sach : 85 साल की जख्मी बूढी महिला को थानेदार ने क्यों उठाया गोद में, जानिए पूरी कहानी

मौलाना ने की प्रयास की सराहना

इस मौके पर फिरंगी महली ने श्री श्री रविशंकर के प्रयासों की सराहना की। मौलाना ने कहा कि श्री श्री सही और गलत का भेद बताते हैं। यहां से जो पैगाम जाएगा, उसका अच्छा असर होगा। श्री श्री रविशंकर ने इच्छा जताई है कि हिन्दू-मुस्लिम मिल बैठकर हल निकालें।

यह भी पढ़ें - मौत से जंग लड़ रहे नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कराहट लाने की एक पहल