
अगर पैन कार्ड में करना चाहते हैं संशोधन तो घर बैठे कर सकेंगे काम, ये है प्रक्रिया
लखनऊ. अगर आप अपने पैन कार्ड में संशोधन कराना चाहते है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश के लोग भी घर बैठे आसानी से अपने पैन कार्ड में संशोधन करा सकते है। जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया 10-करैक्टर का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए जरूरी है। इसलिए, यह जरूरी है कि कार्ड पर सभी डिटेल अपडेट किए जाएं और वह सही हों। आप घर बैठे पैन कार्ड में हुई किसी भी गलती को सुधार सकते हैं।
पैन कार्ड में कैसे होगा संशोधन
1- सबसे पहले आपको https://www.tin-nsdl.com/ वेबसाइट पर जाना होगा।
2- होम पेज खुलने के बाद सर्विस सेक्शन में 'पैन' विकल्प चुनें।
3- नए पेज पर डेटा विकल्प में परिवर्तन/सुधार में 'लागू करें' पर क्लिक करें।
4- मौजूदा पैन तिथि में परिवर्तन या सुधार के लिए सेलेक्ट करें।
5- 'सही श्रेणी' में अलग विकल्प चुनें।
6- नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी आसानी से बदला जा सकता है और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
7- 'पैन एप्लीकेशन फॉर्म' पर क्लिक करें।
8- जब ई-केवाईसी मांगी जाएगी तो आपको एक स्कैन कॉपी जमा करनी होगी।
9- अनुरोधित डिटेल जैसे नाम, पता, आयु प्रमाण, आईडी प्रमाण आदि दर्ज करें।
10- भुगतान की प्राप्ति के साथ भुगतान के बाद सभी आईडी प्रूफ कागजात NSDL e-Gov कार्यालय में जमा करें।
11- जिसके लिए आपने अनुरोध किया है उसे सही किया जाएगा।
Published on:
28 Oct 2020 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
