3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटी बहन के सामने खुला इश्क का राज तो कातिल बन गई बड़ी बहन, प्रेमी से करा दी हत्या

लखनऊ में लड़की की हत्या के आरोप में बड़ी बहन का प्रेमी गिरफ्तार हुआ। माता -पिता को ना बताने की दी थी धमकी

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 12, 2023

   कॉल डिटेल और लोकेशन से हुआ खुलासा

कॉल डिटेल और लोकेशन से हुआ खुलासा

लखनऊ में नए साल के दिन सड़क किनारे झाड़ियों में मिली 17 साल की लड़की की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में एक मृतका की बड़ी बहन का प्रेमी है और दूसरा उसका दोस्त है। नाबालिग की हत्या सिर्फ इसलिए की गई, क्योंकि उसने अवैध संबंध के बारे में घर पर बताने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

1 जनवरी को मिला था महक का शव

इटौंजा गणेशपुर निवासी होमगार्ड मूलचंद की बेटी महक 1 जनवरी की सुबह शौच के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो महक की लाश बाग़ में पड़ी मिली। परिवाजनों की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कॉल डिटेल और लोकेशन से हुआ खुलासा

उत्तर लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल कर लिया है। जांच में पता चला है कि पवन सिंह का मृतका की बड़ी बहन से तीन साल से प्रेम संबंध था। घटना के दिन वह अपने दोस्त के साथ उससे मिलने आया था।

मृतका ने पवन को उसकी बड़ी बहन के साथ घटनास्थल के पास बातचीत करते देखा और धमकी दी कि वह अपने माता-पिता के साथ उसके संबंध का खुलासा करेगी। इसके बाद पवन ने पहले मृतका की बड़ी बहन को तुरंत घर लौटने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि वह किसी तरह उसकी बहन को उनके संबंधों का खुलासा नहीं करने के लिए मनाएगा।

दोनों आरोपियों ने मृतका को मनाने का किया प्रयास

पवन ने मृतका को समझाने की कोशिश की। वह नहीं मानी तो पवन को गुस्सा आ गया। पवन ने लड़की के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया और शव को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। पवन ने बताया कि जब वह गला दबा रहा था तो दोस्त राज बाबू ने उसके पैर पकड़ रखे थे। मृतका की बड़ी बहन को पता था कि पवन सिंह और राज बाबू ने उसकी बहन हत्या कर दी है। उसने अपने माता-पिता और पुलिस को इस डर से नहीं बताया कि उस पर भी अपराध दर्ज किया जाएगा।