
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सरकार व पुलिस विभाग के आला अधिकारी कितने भी निर्देश देते रहे लेकिन थाने स्तर पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं। ताजा मामला झांसी का है जहां पर पुलिस की लापरवाही व युवक की छेड़खानी से परेशान दो सगी बहनों ने जहर खा लिया। जिसके बाद पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों ने बहनों द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि की है।
युवकों ने घर में घुस कर बहनों से की थी मारपीट
शुक्रवार की रात सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक सुखदेव द्वारा की जा रही छेड़छाड़ व घर में घुसकर बेज्जती किए जाने से आहत होकर दो बहनों ने जहर खा लिया। युवक की हरकतों से परेशान बहनों ने सदर थाना पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस की लापरवाही के बाद एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर सदर बाजार थाने के इंस्पेक्टर जयप्रकाश को निलंबित कर दिया है।
ये है मामला
सदर बाजार इलाके में रहने वाली बड़ी बहन व छोटी बहन कॉलेज पढ़ने जाती थी। पढ़ाई के साथ साथ बड़ी बहन एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती भी है। पीड़ित बहनों का कहना है कि सिमराहा के मथुरा कॉलोनी निवासी राहुल पिछले कई महीनों से उसके साथ छेड़खानी करता है। छोटी बहन ने बताया कि 22 मार्च को उसकी बहन पढ़ाने जा रही थी इस दौरान युवक ने मोहल्ले के सामने छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ राहुल घर में घुस आया और बड़ी बहन का हाथ पकड़ कर घसीटने लगा। बहनों ने विरोध किया जिस पर उसने मारपीट की। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी लिखित तहरीर भी दी गई लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। घटना से दुखी होकर शुक्रवार रात दोनों बहनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों बेहोश हो गई, दोनों को लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बहनों द्वारा जहरीरा प्रदार्थ खाने की पुष्टि की गई है।
Updated on:
27 Mar 2022 12:49 pm
Published on:
27 Mar 2022 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
