27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Innovation: अब भारी भरकम बैग से बच्चों को मिलेगा छुटकारा, बैग खुद चलेगा पीछे-पीछे

डिवाइस के द्वारा ये स्मार्ट बैग आसानी से चलता रहे इसके लिए उसमे छोटे पहिया भी लगाए जाएंगे। स्मार्ट कार्ड से न केवल यह बैग खुलेगा बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ करने पर आपको अलर्ट भी करेगा। लाइट जलने के साथ ही आवाज भी आएगी जो आपको बैग से छेड़छाड़ की जानकारी देगी।

2 min read
Google source verification
Innovation: अब भारी भरकम बैग से बच्चों को मिलेगा छुटकारा, बैग खुद चलेगा पीछे-पीछे

Innovation: अब भारी भरकम बैग से बच्चों को मिलेगा छुटकारा, बैग खुद चलेगा पीछे-पीछे

Innovation: अब नौनिहालों को भारी-भरकम बैग टाँग कर स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। अब बैग खुद उनके इशारे पर पीछे-पीछे चलेगा। इस स्मार्ट बैग में ऐसी डिवाइस लगी होगी जो अपने बैग के मालिक को खुद फॉलो करेगी। इतना ही नहीं अगर किसी ने इस बैग के साथ छेड़छाड़ की या फिर किसी वजह से बैग खुला रह गया तो ये बैग तुरंत अलर्ट भी भेजेगा, जिसमें लाइट जलने के साथ अलार्म भी बजेगा। इस बैग को बनाया है अलीगंज के केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 11 के विद्यार्थी हर्षित शुक्ला ने। उनके दिमाग में ऐसा बैग बनाने की सोचा जो किताबों के बोझ को कम कर सके। फिलहाल हर्षित विद्यालय के विज्ञान के शिक्षक सुशील कुमार के मार्ग दर्शन में इस मॉडल को अंतिम रूप देने में लगे हैं।

क्या-क्या है ख़ासियत

डिवाइस के द्वारा ये स्मार्ट बैग आसानी से चलता रहे इसके लिए उसमे छोटे पहिया भी लगाए जाएंगे। स्मार्ट कार्ड से न केवल यह बैग खुलेगा बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ करने पर आपको अलर्ट भी करेगा। लाइट जलने के साथ ही आवाज भी आएगी जो आपको बैग से छेड़छाड़ की जानकारी देगी।

यह भी पढ़ें: स्कूल बसों के किराये का नया फॉर्मूला जारी, अब नहीं कर सकेंगे मनमानी

खाना भी रहेगा गर्म

किताबों और सामान के बोझ से जहाँ ये बैग बच्चोंं को छुटकारा देगा वहीं सुरक्षा भी रहेगी। इस स्मार्ट बैग में लंच रखने के लिए एक जगह ऐसी बनेगी जहाँ लंच रखने के बाद वो उसी तरह गर्म बना रहेगा। ये स्थान गर्म खाने को गर्म और ठंडी चीज को ठंडा रखेगा।

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होली पर स्कूलों में इतने दिन की हैं छुट्टियाँ, कर लीजिए घूमने की तैयारी

मल्टी परपज बैग

स्कूल के अलावा सफर में भी इस बैग का काम लिया जा सकता है। इस बैग को इस तरह बनाया जाएगा ताकि ज़रूरत के हिसाब से इसके वजन और साइज में बदलाव किया जा सके। विज्ञान के शिक्षक सुशील कुमार के मुताबिक बच्चों की प्रतिभा और सोच को विज्ञान की कसौटी पर कसने के बाद ऐसे माडल तैयार होते हैं। उन्होंने कहा कि हर्षित शुक्ला विज्ञान की पढ़ाई के साथ ही कुछ नया करने की सोचता है, इसी का परिणाम है कि थोड़ी सी मदद की गई और वह माडल को तैयार करने में कामयाब होने लगा। माडल की कार्य प्रणाली सेंसर पर आधारित होगी ऐसे में कई इलेट्रानिक्स डिवास लगाई जाएगी जो बैग को सुरक्षित रखने के साथ ही सफर को आराम दायक बनाएगी।