7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सपा ने कुछ पोस्टरमैन पाले हैं’, अखिलेश यादव के साथ अंबेडकर की तस्वीर पर ओमप्रकाश राजभर का तंज

यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ बाबा साहेब अंबेडकर की आधी तस्वीर जोड़ने पर कटाक्ष किया। उन्होंने इस कृत्य की निंदा करते हुए 'सपा के पोस्टरमैन' का जिक्र किया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Apr 30, 2025

OP Rajbhar, Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर के साथ अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया है। पोस्टर में अखिलेश और अंबेडकर की आधी-आधी तस्वीर दिखाई दे रही है। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए इस पोस्टर पर सियासत भी तेज हो गई है।

'सपा ने सिर्फ बाबा साहेब का नाम लेकर गरीबों का शोषण किया'

ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव पर चिर-परिचित अंदाज में तंज कसा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में कुछ पोस्टरमैन पाले गए हैं। ये लोग दिन में सोते हैं और रात को पोस्टर लगाते हैं। नियमित अंतराल पर नए पोस्टर दिखाई देते हैं। जब ये सत्ता में नहीं थे तो यही लोग मंचों से कहते थे कि बाबा साहेब अंबेडकर पार्क की जगह पर शौचालय बनाया जाए। समाजवादी पार्टी ने प्रमोशन में आरक्षण खत्म किया। दलितों के विकास के लिए जो योजनाएं बहुजन पार्टी की सरकार में लाई गईं, उन्हें खत्म करने का काम किया। समाजवादी पार्टी ने सिर्फ बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेकर गरीबों का शोषण किया है।

'देश कैसे सुरक्षित रहे, यह जिम्मेदारी पीएम मोदी की'

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां बरसाने वाले आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भारतीय सेना को पीएम मोदी की ओर से दी गई खुली छूट पर भी ओमप्रकाश राजभर बोले। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी पीएम मोदी के हाथों में सौंपी है। देश कैसे सुरक्षित रहे, देश में रहने वाले लोग कैसे खुशहाल रहें, यह जिम्मेदारी पीएम मोदी की है।

आत्मरक्षा के लिए छुरी और तलवार वाले बयान से सहमत नहीं: राजभर

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर मंगलवार को पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की थी। पीएम मोदी ने इस मीटिंग में तीनों सेनाओं को आतंकवाद पर कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दी है। पीएम मोदी ने कहा था कि हमें सेना पर विश्वास है। संघ के एक वरिष्ठ नेता की ओर से आत्मरक्षा के लिए छुरी और तलवार वाले बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं इस बयान से सहमत नहीं हूं। अगर रख लेते हैं तो पुलिस पकड़ कर ले जाएगी। थाने में फिर बचाने कौन आएगा?

यह भी पढ़ें:‘अभी सिर्फ पानी रोका है, बस चले तो उनकी सांसें भी रोक दें’, अखिलेश यादव पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से भेदभाव करने के आरोप पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये जाहिल लोग हैं। ये लोग सत्ता बदलते ही मंत्रियों के चक्कर लगाने लग जाते हैं। ये लोग ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम करते हैं और जब दांव सही नहीं लगता है तो चर्चा में बने रहने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं। जैसे लोग भूत भगाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, वैसे ये लोग मेरा नाम की चालीसा पढ़ते हैं।

सोर्स:IANS