6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Poster Controversy: सपा नेता सौरभ सिंह ने विक्रमादित्य मार्ग पर पोस्टर लगाकर अखिलेश यादव को बताया क्षत्रियों का हितैषी

Political Message: लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर सपा नेता सौरभ सिंह द्वारा लगाया गया पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। पोस्टर में अखिलेश यादव को क्षत्रियों का हितैषी बताते हुए उन्हें विशेष सुरक्षा देने की मांग की गई है। यह कदम रामलाल सुमन-राजपूत विवाद की पृष्ठभूमि में उठाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 18, 2025

रामलाल सुमन और राजपूत समाज के बीच विवाद के बीच, सपा नेता सौरभ सिंह ने अखिलेश यादव के समर्थन में पोस्टर लगाकर उन्हें क्षत्रियों का संरक्षक बताया, साथ ही उनकी सुरक्षा की मांग भी की।

रामलाल सुमन और राजपूत समाज के बीच विवाद के बीच, सपा नेता सौरभ सिंह ने अखिलेश यादव के समर्थन में पोस्टर लगाकर उन्हें क्षत्रियों का संरक्षक बताया, साथ ही उनकी सुरक्षा की मांग भी की।

Poster Controversy Lucknow: लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय के सामने, सपा नेता सौरभ सिंह ने एक पोस्टर लगाकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को क्षत्रियों का हितैषी बताया। इस पोस्टर में उन्होंने लिखा, "मैं क्षत्रिय हूं, मैं समाजवादी हूं, समाजवादी ही रहूंगा। स्व. नेताजी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार में सबसे ज्यादा क्षत्रियों का हुआ सम्मान।" सौरभ सिंह ने यह पोस्टर रामलाल सुमन और राजपूत समाज के बीच चल रहे विवाद के बीच लगाया है।​

यह भी पढ़ें: यूपीसीडा ने पारित किया ₹6190 करोड़ का ऐतिहासिक बजट, उद्योगों को मिलेगी नई रफ्तार

सौरभ सिंह ने पोस्टर में यह भी लिखा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी देना गलत है और इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कभी भी क्षत्रियों के विरोध में बयान नहीं दिया है।​
सौरभ सिंह जो प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से 2022 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, ने इस पोस्टर के माध्यम से पार्टी और समाज के बीच एकता का संदेश देने की कोशिश की है।​