16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Monsoon Session: सपा ने जनता को गुमराह किया इसीलिए शिवपाल भागे, सीएम योगी के कटाक्ष से सदन में गूंजे ठहाके

UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा मानसून सत्र के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर सियासी तीर चलाए। उन्होंने पंचतंत्र की कहानी सुनाकर सपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Aug 02, 2024

UP Assembly Monsoon Session: सपा ने जनता को गुमराह किया इसीलिए शिवपाल भागे, सीएम योगी के कटाक्ष से सदन में गूंजे ठहाके

UP Assembly Monsoon Session: सपा ने जनता को गुमराह किया इसीलिए शिवपाल भागे, सीएम योगी के कटाक्ष से सदन में गूंजे ठहाके

UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दौरान उस समय पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचतंत्र की कहानी सुनाकर समाजवादी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया। दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचतंत्र की एक कहानी सुना कर सपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। सीएम योगी ने कहा कि चुनाव में सपा का खटाखट, खटाखट, खटाखट, एक लाख का बॉन्ड कहां गया। इसीलिए यहां से ‘शिवपालजी’ भाग गए। सीएम योगी की इस बात पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।

सीएम योगी ने सदन में सुनाई ये कहानी

गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में पंचतंत्र की कहानी सुनाते हुए कहा “एक किसान कंधे पर बकरी का बच्चा लेकर जा रहा होता है, तो चौराहे पर रास्ते में एक ठग मिलता है और कहता है कि काका ये कुत्ते का बच्चा कहां ले जा रहे हो। इस पर किसान कहता है कि अरे धूर्त यह कुत्ते का बच्चा नहीं बकरी का बच्चा है।”

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के खिलाफ अनुप्रिया पटेल, बोली- गैर जरूरी विधेयक, आम जनमानस के खिलाफ

सीएम योगी ने आगे कहा “किसान आगे बढ़ता है, तो दूसरा ठग मिलता, वह भी कहता है कि काका ये कुत्ते का बच्चा कहां ले जा रहे हो। इसके बाद आगे खड़ा ठग भी वही बात कहता है। चौथा ठग जब यह कहता है कि यह कुत्ते का बच्चा कहां ले जा रहे हो, तो किसान को विश्वास हो जाता है और कहता है कि लगता है कि हमें ही दृष्टिदोष हो गया और वह किसान उसको वहीं फेंक देता है।”

शिवपाल जी भाग गए

इसके बाद उन्होंने सपा नेता शिवपाल सिंह की सीट की ओर देखते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस ने जनता को बड़े सुनहरे सपने दिखाए। वो सपने कब पूरे होंगे। अब 2027 में खटाखट नहीं, सफाचट होगा। इसका जवाब देने से बचने के लिए शिवपाल जी यहां से भाग गए। सीएम योगी की इस बात से पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।