
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 60
मुंबई में गर्मी की छुट्टियों होने के बाद उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों की ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। इसको लेकर रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर के बीच एक और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रविवार से मुंबई से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया, जबकि गोरखपुर से 30 अप्रैल को समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस एसी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते किया जाएगा, जिससे हजारों मुसाफिरों की राह आसान होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई से आने वालों की भीड़ को लेकर एक और समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है।
उन्होंने ने बताया कि 01109 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम)- गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन रविवार को मुंबई से रवाना की गयी है। यह स्पेशल ट्रेन मुंबई से दो मई को भी चलेगी। उन्होंने बताया कि समर स्पेशल ट्रेन रविवार को मुंबई से 23.50 बजे रवाना होकर दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर रुकते हुए तीसरे दिन लखनऊ से 02.40 बजे पहुंचेगी।
यहां समर स्पेशल ट्रेन रवाना होने के बाद गोंडा, बस्ती रुकते हुए सुबह 08.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में 01110 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल और चार मई को चलेगी। समर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 11.20 बजे रवाना होकर लखनऊ 16.55 बजे तथा दूसरे दिन मुंबई 23.15 बजे पहुंचेगी। 17 डिब्बों की समर स्पेशल ट्रेन में 15 कोच थर्ड एसी इकोनॉमी और दो कोच पावर कार के लगाये जाएंगे।
Published on:
29 Apr 2024 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
