28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 IPS अफसरों के तबादले, जानिए किसे मिली कहा तैनाती

डीआईजी से आईजी बने आईपीएस समेत 15 लोगों की स्थानांतरण की लिस्ट जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 27, 2023

जानिए किसको कहां मिली तैनाती

जानिए किसको कहां मिली तैनाती

राज्य सरकार ने 15 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें कई अफसरों को उनकी तैनाती वाले स्थान पर ही प्रोन्नत किया गया है। एडीजी और डी जीपी के जनरल स्टाफ आफिसर (जीएसओ) एन. रविन्दर को एडीजी पुलिस मुख्यालय के पद पर तैनात करते हुए, एडीजी एवं डीजीपी के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डीआईजी से आईजी बने आईपीएस समेत 15 लोगों की स्थानांतरण की लिस्ट जारी की गई है।

यह भी पढ़ें: दारोगा ने मैगी का ठेला लगाने वाले युवक पर बरसाए थप्पड़, जानिए पूरी वजह

जानिए किसको कहां मिली तैनाती

1. एडीजी आईजी पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद अमित चंद्रा को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद।
2. आईजी- डीआईजी पीएसी सेक्टर कानपुर रामलाल वर्मा को आईजी ईओडब्ल्यू पश्चिमी लखनऊ।
3. आईजी- डीआईजी पीएसी सेक्टर अयोध्या अनिल कुमार आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज।
4. आईजी- डीआईजी बस्ती रेंज रामकृष्ण भारद्वाज को आईजी बस्ती रेंज।
5. आईजी डीआईजी गोरखपुर रेंज जे रविन्द्र गौड़ को आईजी गोरखपुर रेंज।
6. आईजी डीआईजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ सुभाष चंद्र दुबे को आईजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ।
7 .आईजी डीआईजी आजमगढ़ रेंज अखिलेश कुमार को आईजी आजमगढ़ रेंज।
8.पुलिस उपायुक्त अपर पुलिस आयुक्त आगरा केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा।
9 .डीआईजी-एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ अनीस अहमद अंसारी को डीआईजी पुलिस मुख्यालय लखनऊ
10 .डीआईजी पुलिस उपायुक्त लखनऊ शिवा शिम्पी चनप्पा को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी,
11. पुलिस उपायुक्त अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद दिनेश कुमार पी को अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद,
12. डीआईजी-एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ बबलू कुमार को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ
13. एसपी अपर पुलिस अधीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर ब्रजेश कुमार मिश्रा को एसपी पीटीएस सुलतानपुर
14. एसपी- उप सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली आशुतोष शुक्ला को एसपी रेलवे मुरादाबाद के पद पर स्थानांतरित किया गया है।