
UP Politics
UP Politics: सुल्तानपुर एनकाउंटर मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। इस बार राज्य के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को याद रखना चाहिए कि उनकी सरकार के दौरान कई आतंकवादियों के केस वापस लेने का प्रयास किया गया था।
बृजलाल ने अपने बयान में कहा, "अखिलेश जी, आप भूल गए हैं कि आपकी सरकार में आतंकवादियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की कोशिशें की गई थीं।" उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सपा सरकार का रिकॉर्ड हमेशा सवालों के घेरे में रहा है।
सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर उठे विवाद के बीच बृजलाल का यह बयान समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय हर पार्टी को इसे मजबूती से लागू करने की जरूरत है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वर्तमान सरकार के प्रयास सराहनीय हैं।
अखिलेश यादव और उनकी पार्टी सपा ने बृजलाल के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सपा नेताओं का कहना है कि एनकाउंटर पर सवाल उठाने का मतलब है कि जनता की सुरक्षा और अधिकारों के मुद्दों को उठाना। सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर जारी इस बयानबाजी से साफ है कि राज्य की राजनीति में आने वाले दिनों में और भी गर्माहट देखने को मिलेगी।
Published on:
10 Sept 2024 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
