
Sunny Leone Bar & Restaurant
Sunny Leone Restaurant Lucknow: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी के लखनऊ में बार और रेस्टोरेंट खोलने की योजना को राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने रोक दिया है। आयोग ने एक्सपीरियन डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सनी लियोनी के प्रस्तावित बार और रेस्टोरेंट 'चिका लोका बाय सनी लियोनी' के निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अवैध आवंटन का आरोप: शिकायतकर्ता प्रेमा सिन्हा ने आरोप लगाया कि डेवलपर ने सामुदायिक केंद्र, क्लब हाउस को अवैध रूप से 'चिका लोका' को आवंटित कर दिया, जहां बार और रेस्टोरेंट जैसी व्यावसायिक गतिविधियाँ संचालित की जानी थीं। यह योजना के नियमों का उल्लंघन है और निवासियों के लिए गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर रहा है।
सुरक्षा : आयोग ने यह भी कहा है कि यह निर्माण न केवल स्थानीय लोगों के लिए समस्या है, बल्कि लखनऊ हाईकोर्ट और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जैसी संस्थाओं की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
आयोग ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को भी इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए फटकार लगाई। न्यायमूर्ति अशोक कुमार और विकास सक्सेना की पीठ ने 19 फरवरी 2025 को अगली सुनवाई निर्धारित की है।
सनी लियोनी का रेस्टोरेंट व्यवसाय में प्रवेश: सनी लियोनी ने हाल ही में नोएडा के सेक्टर 129 में 'चिका लोका' नाम से अपना पहला रेस्टोरेंट लॉन्च किया है। इस दो मंजिला रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की पेशकश की जाती है और इसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी प्रमोट किया है।
एक अन्य मामले में राज्य उपभोक्ता आयोग ने 29 लाख रुपए का फर्जी बीमा क्लेम करने वाले उपभोक्ता संजय सिंह पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। शिकायतकर्ता ने मर्सिडीज कार की चोरी का फर्जी दावा किया था, लेकिन जांच में पता चला कि कार की असली कीमत मात्र 3.7 लाख रुपए थी। आयोग ने इस संगठित घोटाले की जांच के लिए एनसीआर पुलिस कमिश्नर और क्राइम ब्रांच को आदेश दिया है। जुर्माने की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी।
बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा आज 50 साल की हो गई हैं। 28 साल से इंडस्ट्री में सक्रिय प्रीति ने लगभग 38 फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में आने से पहले प्रीति एक मॉडल थीं। पिछले कुछ सालों से प्रीति फिल्मों से दूर हैं और एंटरप्रेन्योरशिप और सामाजिक कार्यों में अधिक समय बिता रही हैं।
Published on:
31 Jan 2025 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
