25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीतकालीन सत्र: विधान परिषद में उठा शिक्षकों के वेतन भुगतान का मुद्दा

Legislative Council 2023: शिक्षकों, अनुदेशकों और संविदा कर्मियों की समस्या निस्तारण की मांग भी रखी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 29, 2023

शीतकालीन सत्र

शीतकालीन सत्र

विधान परिषद में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित मदरसा मिनी आईटीआई में शिक्षकों एवं संविदा कर्मियों के मानदेय भुगतान का मुद्दा जोरशोर से उठा। मांग की गई कि मानदेय भुगतान कर इन्हें राहत दी जाए। एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत कहा कि मदरसा मिनी आईटीआई में कार्यरत अनुदेशकों को छह मार्च को जारी हुए, आदेश के बाद से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह उन्होंने लोक महत्व प्रस्ताव के तहत अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षक एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना का मामला भी ‌उठाया।

यह भी पढ़े : Weather Updates: रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई में कोहरे के साथ बढ़ी ठिठुरन

बताया कि शिक्षा विभाग के मंडलीय अधिकारियों के माध्यम से साल 2005 के पहले तैनात पुराने खाते में जमा धनराशि को नवीन खाते में में स्थानांतरित नहीं किया गया है। ऐसे में सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षकों को जीपीएफ धनराशि नहीं मिल पा रही है। इसी तरह एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी और अक्षय प्रताप सिंह ने परीक्षा केंद्र निर्धारण में शासनादेश उल्लंघन का मुद्दा भी उठाया।

यह भी पढ़े : सदन में स्वस्थ चर्चा के लिए हम पूरी तरह से तैयार, हर सवाल का देंगे जवाब: सीएम योगी

मांग की कि परीक्षा केंद्र निर्धारण में दोहरी नीति न अपनाई जाए। वेतन भुगतान पर आभार एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तैनात 11000 तदर्थ शिक्षकों का 17 माह के वेतन भुगतान पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।