
लखनऊ पहुंची 'तेजस', अगस्त से भर सकती है फर्राटा
लखनऊ. हाई स्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) लखनऊ पहुंच चुकी है। गोमती नगर रेलवे स्टेशन (Gomati Nagar Railway Station) पर इसकी बोगियां खड़ी की गई है। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन (Lucknow Junction) से आनंद विहार (Anand Vihar) के बीच पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। ट्रेन की बोगियां कपूरथला रेल कोच (Kaputhala Rail Coach) फैक्ट्री में बनाई गई हैं। ट्रेन का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। दरअसल तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है, जिसके संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड (Rail Board) अधिकारियों व आईआरसीटीसी (IRCTC) के बीच मंथन चल रहा है। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी।
पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु (Former railway minister Suresh Prabhu) ने वर्ष 2016 में स्पेशल ट्रेन हमसफर (Hamsafar), अंत्योदय (Antyday), तेजस (Tejas) की घोषणा की थी। हमसफर एक्सप्रेस, गोरखपुर आनंद विहार के बीच चल रही है। अब तेजस एक्सप्रेस को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस ट्रेन को पटरी पर लगाने की तारीख जल्द जारी हो जाएगी। उम्मीद है कि अगस्त से यात्रियों को तोहफे के रूप में मिल सकती है। तेजस एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से चलाया जाएगी। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसमें सीटों पर एलसीडी, वाईफाई के साथ-साथ केटरिंग का मैन्यू मशहूर शेफ द्वारा तैयार किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि तेजस एक्सप्रेस का कोच लखनऊ आ गया है। इसे गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है। ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी को देखना है। यह लखनऊ जंक्शन से आनंद विहार चलाई जाएगी। ट्रेन की बोगियों को गोमती नगर रेलवे स्टेशन की वाशिंग पिट पर रखा गया है। जहां इसके सारे डोर बंद किए गए हैं ताकि कोई भी अंदर प्रवेश न कर सके। सेफ्टी के लिए बोगियों की रखवाली भी की जा रही है। तारीख तय होने पर गोमती नगर स्टेशन से ही लखनऊ जंक्शन लाया जाएगा।
6 दिन चलेगी तेजस तेजस एक्सप्रेस
लखनऊ जंक्शन से आनंद विहार लखनऊ जंक्शन के बीच चलेगी। गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में सभी दिन रवाना होगी। लखनऊ से सुबह 6:50 बजे चलकर 1:20 बजे आनंद विहार व आनंद विहार से दोपहर 3:50 बजे चलकर रात 10:05 बजे पहुंचेगी। लखनऊ के बाद ट्रेन कानपुर और आनंद विहार में ही रुकेगी।
तेजस एक्सप्रेस का किराया
तेजस एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी डिब्बे में केटरिंग की सुविधा के साथ सफर करने की लागत 2,680 रुपए है जबकि एसी चेयर कार में प्रति व्यक्ति ये लागत 1,680 रुपए है। ये कीमत उसी रूट से जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन से लगभग 3 गुना ज्यादा है। डिब्बों की पसंद के मुताबिक कीमत 500 रुपये से 900 रुपये के बीच है। एसी डबल डेकर मडगांव-पनवेल ट्रेन में आठ घंटे की यात्रा की दर चेयर कार सीट पर 795 रुपये और थर्ड एसी के लिए 1880 रुपये है।
तेजस की खासियत
- ऑटोमेटिक एंट्री
- सीसीटीवी
- वाईफाई
- एलइडी लाइटिंग
- मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट
- मॉड्यूलर टॉयलेट
- शेफ द्वारा बनाया खाना
Published on:
17 Jul 2019 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
