scriptत्योहार के लिए शुरू हो रही यह ट्रेनें, मार्च 2022 तक चलेंगी यह ट्रेनें | These trains starting for festival will run till March 2022 | Patrika News

त्योहार के लिए शुरू हो रही यह ट्रेनें, मार्च 2022 तक चलेंगी यह ट्रेनें

locationलखनऊPublished: Oct 05, 2021 09:17:24 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

These trains starting for festival will run till March 2022- त्योहारों का महीना (Festive Season) शुरू हो चुका है। लोग घर जाने के लिए टिकट बुकिंग (Ticket Booking) कर रहे हैं। त्योहारी सीजन में टिकट को लेकर मारामारी न हो इसके लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार करने का फैसला किया है।

These trains starting for festival will run till March 2022

These trains starting for festival will run till March 2022

लखनऊ. These trains starting for festival will run till March 2022. त्योहारों का महीना (Festive Season) शुरू हो चुका है। लोग घर जाने के लिए टिकट बुकिंग (Ticket Booking) कर रहे हैं। त्योहारी सीजन में टिकट को लेकर मारामारी न हो इसके लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार करने का फैसला किया है। दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े महानगरों में काम करने वाले अधिकतर लोग फेस्टिव सीजन में अपने घरों का रुख करते हैं। ऐसे में लिमिटेड ट्रेनों की संख्या और लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए रेलवे इंतजाम कर रहा है। एक तरफ रेलवे जोन में ट्रेनें बढ़ाई गई हैं तो दूसरी तरफ कुछ ट्रेनों के फेयर बढ़ा दिए गए हैं।
विस्तृत की गई कुछ ट्रेनें

गाड़ी संख्या 01407 पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन अब 29 मार्च तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 01408 लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल का परिचालन 31 मार्च तक बढ़ाया गया।
गाड़ी संख्या 02107 एलटीटी लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल 30 मार्च तक चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 02108 लखनऊ जंक्शन एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक जारी रहेगा।
गाड़ी संख्या 02099 पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मार्च तक बढ़ाया गया।
गाड़ी संख्या 02100 लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल 30 मार्च तक चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 01079 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक बढ़ाया गया।
गाड़ी संख्या 01080 गोरखपुर एलटीटी स्पेशल का परिचालन 2 मार्च तक जारी रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो