
This time target of plantation 30 crore trees in forest week
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस साल जुलाई माह में वन सप्ताह के उपलक्ष में पौधारोपण की मेगा ड्राइव शुरू करने जा रही है। योगी सरकार ने इस साल जुलाई के पहले सप्ताह में पुराने लक्ष्य की अपेक्षा 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जबकि पिछले साल वन महोत्सव के मौके पर प्रदेश सरकार की तरफ से 25 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। बीते साल भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी वन महोत्सव में पौधारोपण के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विशेष तैयारियां की गई थी, जबकि इस बार भी वन महोत्सव के लिए वन विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार किया है।
यूपी में वन महोत्सव का कार्यक्रम जुलाई पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा, जिसमें 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग के साथ प्रदेश के सभी सम्बंधित विभाग, सभी शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, नगर निकाय तथा जनता भी इस कार्यक्रम से जुड़ती है। प्रकृति संरक्षण का कार्यक्रम भी उन्हीं के द्वारा पूरा होता है। ये अभियान उसी श्रृंखला का हिस्सा है, वन विभाग प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूक होकर कार्य कर रहा है। हम सब तभी तक सुरक्षित हैं, जब तक हमारा पर्यावरण सुरक्षित है। प्रकृति और पर्यावरण के बीच हमे समन्वय बनाए रखना पड़ेगा। यह हम सबका नैतिक दायित्व भी है और कर्त्तव्य भी। इसीलिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के अंदर, प्लास्टिक को भी प्रतिबंधित किया है।
शरीर की इम्यूनिटी बढाने में मददगार होंगे पौधे
मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में वन महोत्सव की पौधारोपण कर शुरुआत करेंगे। वन विभाग को सरकार के तरफ से इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए पोधारोपण के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे पौधे चयनित किए जा रहे है जो छायादार होने के साथ साथ जिनकी उम्र भी लंबी हो। साथ ही जो सेहत के लिए भी फायदेमंद हो, यानी कोरोना काल में शरीर की इम्यूनिटी बढाने में मददगार साबित हो सके। खासतौर पर पीपल, बरगद, पाकड़, देसी आम के अलावा सहजन के पेड़ लगाने पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। नर्सरियों में ऐसे पोधों की उपलब्धता जांची जा रही है, ताकि वन महोत्सव के दौरान पौधों की संख्या कम न हो।
Published on:
07 Jun 2021 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
