
lucknow weather forecast today
UP Weather: यूपी में मानसून की झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के 75 जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी 7 जुलाई को लखनऊ, गाजियाबाद समेत एनसीआर के आसपास के जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के अधिकतर जिलों में शुक्रवार को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। वहीं, हल्की बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसी के साथ, लखनऊ में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। यहां भी झमाझम बारिश की संभावना है।
इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर देहात, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर नगर, अलीगढ़, कासगंज, अमरोहा, हापुड़ और बुलंदशहर में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
अमेठी, गोंडा, जालौन, अमरोहा, महोबा, औरैया, बांदा, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, गौतम बुद्ध नगर, संभल, मथुरा, सहारनपुर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बागपत, मुरादाबाद और शामली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
07 Jul 2023 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
